Monday, July 7, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशनिवाड़ी के ग्राम असाटी में सड़क पर जमा कीचड़: ग्रामीणों की...

निवाड़ी के ग्राम असाटी में सड़क पर जमा कीचड़: ग्रामीणों की मांग- तुरंत मरम्मत कराया जाए, सरपंच प्रतिनिधि बोले- अवैध खनिज परिवहन जिम्मेदार – Niwari News


वाहन चालकों को फिसलन और कीचड़ की वजह से भारी दिक्कत

निवाड़ी के ग्राम असाटी में सीसी सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि वह पूरी तरह दलदल में तब्दील हो चुकी है। यह सड़क पुलिया नंबर 9 से आम घाट मोहल्ला की ओर जाती है और फिलहाल इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

.

गांव के लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सीसी सड़क पर मिट्टी और कचरे की मोटी परत जम गई है, जिससे यह दलदल जैसी हो गई है।

यहां दोपहिया वाहन निकालना तक मुश्किल हो गया है। ग्राम सरपंच प्रतिनिधि हरि कुशवाहा ने बताया कि इसी मार्ग से पूरे दिन अवैध रूप से खनिज उत्खनन और परिवहन किया जाता है।

वाहनों से बालू, मिट्टी आदि की आवाजाही और उसी सड़क पर पानी डालकर बालू धोने की वजह से सड़क की हालत खराब हो गई है।

पुलिया नंबर 9 से आम घाट मोहल्ला की ओर जाने वाला रास्ता सबसे ज्यादा खराब

दलदल की वजह से ना सिर्फ ग्रामीणों को परेशानी हो रही है बल्कि यह रास्ता बीमार, बुजुर्ग और स्कूली बच्चों के लिए भी खतरनाक बन गया है।

ग्रामीणों की मांग है कि सड़क को तत्काल साफ और दुरुस्त किया जाए, और इस रास्ते से अवैध खनिज परिवहन पर सख्ती से रोक लगाई जाए।

इस पूरे मामले में निवाड़ी तहसीलदार संदीप शर्मा ने जानकारी दी कि वे जनपद सीईओ से चर्चा कर जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कराएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments