वाहन चालकों को फिसलन और कीचड़ की वजह से भारी दिक्कत
निवाड़ी के ग्राम असाटी में सीसी सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि वह पूरी तरह दलदल में तब्दील हो चुकी है। यह सड़क पुलिया नंबर 9 से आम घाट मोहल्ला की ओर जाती है और फिलहाल इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
.
गांव के लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सीसी सड़क पर मिट्टी और कचरे की मोटी परत जम गई है, जिससे यह दलदल जैसी हो गई है।
यहां दोपहिया वाहन निकालना तक मुश्किल हो गया है। ग्राम सरपंच प्रतिनिधि हरि कुशवाहा ने बताया कि इसी मार्ग से पूरे दिन अवैध रूप से खनिज उत्खनन और परिवहन किया जाता है।
वाहनों से बालू, मिट्टी आदि की आवाजाही और उसी सड़क पर पानी डालकर बालू धोने की वजह से सड़क की हालत खराब हो गई है।
पुलिया नंबर 9 से आम घाट मोहल्ला की ओर जाने वाला रास्ता सबसे ज्यादा खराब
दलदल की वजह से ना सिर्फ ग्रामीणों को परेशानी हो रही है बल्कि यह रास्ता बीमार, बुजुर्ग और स्कूली बच्चों के लिए भी खतरनाक बन गया है।
ग्रामीणों की मांग है कि सड़क को तत्काल साफ और दुरुस्त किया जाए, और इस रास्ते से अवैध खनिज परिवहन पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
इस पूरे मामले में निवाड़ी तहसीलदार संदीप शर्मा ने जानकारी दी कि वे जनपद सीईओ से चर्चा कर जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कराएंगे।