सांकेतिक फोटो
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की तरफ से ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) नीट पीजी काउंसलिंग के लिए संशोधित कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है। रिवाइज्ड शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जारी किए रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग कल यानी 17 नवंबर से शुरू होगी। यह प्रोसेस 18 नवंबर को रात 11:55 बजे बंद होगा। वहीं, चॉइस लॉक करने की सुविधा 18 नवंबर को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध होगी।
नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड का परिणाम 20 नवंबर को घोषित किया जाएगा। इस राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 21 से 27 नवंबर के बीच आवंटित कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए रिपोर्ट करना होगा। संस्थान 28 से 30 नवंबर के बीच दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों का डेटा सत्यापित करेंगे और उसे एमसीसी के साथ साझा करेंगे।
कितने राउंड में होगी काउंसलिंग
इस वर्ष एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग के तीन नियमित राउंड होंगे, उसके बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी होगा।
शेड्यूल को कैसे करें चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार जारी किए गए रिवाइज्ड शेड्यूल को देख सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने रिवाइज्ड शेड्यूल खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार इसे चेक कर लें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
नीट पीजी काउंसलिंग: रिवाइज्ड शेड्यूल के लिए डायरेक्ट लिंक
नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-
IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से कर लें डाउनलोड

