Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशनीमच में किसान संघ ने कलेक्ट्रेट में दिए तीन ज्ञापन: पीएम...

नीमच में किसान संघ ने कलेक्ट्रेट में दिए तीन ज्ञापन: पीएम से जीएसटी हटाने, सीएम से सिंचाई और कलेक्टर से फसल बीमा की मांग – Neemuch News


किसान संघ ने कलेक्ट्रेट में दिए तीन ज्ञापन

नीमच में भारतीय किसान संघ ने सोमवार को वाहन रैली निकाली। किसान दोपहर में दशहरा मैदान में एकत्रित हुए। वे नारेबाजी करते हुए लायंस पार्क, नगर पालिका और गोमाबाई रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

.

किसान संघ ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम अलग-अलग ज्ञापन एसडीएम संजीव साहू को सौंपे। प्रधानमंत्री के नाम 17 सूत्री मांगों में कृषि उपकरणों से जीएसटी हटाने की मांग प्रमुख है। साथ ही कृषि आयात-निर्यात नीति में बदलाव, जीएम फसलों पर रोक और किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख करने की मांग की गई।

मुख्यमंत्री के नाम दिए 31 सूत्री ज्ञापन में कृषि, सिंचाई, विद्युत और राजस्व से जुड़ी मांगें शामिल हैं। कलेक्टर के नाम 9 सूत्री मांगों में अतिवृष्टि और पीला मोजैक से प्रभावित फसलों का बीमा भुगतान प्रमुख है। इसके अलावा रबी सीजन में नगद खाद वितरण, मंडियों में स्वच्छ शौचालय और विश्रामगृह की व्यवस्था की मांग की गई।

किसानों ने अफीम का भाव 10,000 रुपए प्रति किलो और जीपीएस पद्धति में डोडा का भाव 1,000 रुपए प्रति किलो करने की मांग भी रखी। साथ ही नीमच जिले के सभी गांवों को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ने और मंडियों में आड़त प्रथा बंद करने की मांग की गई।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments