साइबर अपराधियों ने बकाया बिल न भरने पर एक घंटे के अंदर गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर सेवानिवृत अधिकारी से 12 लाख रुपए ठग लिए। मोबाइल हैक कर ठगों ने दस से अधिक बार में पीड़ित के खाते से रकम ट्रांसफर कर ली। मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अज्ञ
.
एक घंटे में कट जाएगा कनेक्शन सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी निवासी ब्रजभूषण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह विद्युत विभाग में अधिकारी थे। इसी माह 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे के करीब ब्रजभूषण के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का कर्मचारी बताया और बकाया बिल न जमा होने पर एक घंटे के अंदर गैस काटने की धमकी दी। जब तक ब्रजभूषण कुछ समझ पाते कथित कर्मचारी ने वॉट्सऐप कॉल पर एक और दो नंबर बटन दबाने को कहा।
लिंक भेजकर बोला 12 रुपए जमा करे भुगतान के लिए ब्रजभूषण के पास एक लिंक भेजा गया और जरूरी जानकारी फॉर्म में भरने को कहा गया। ब्रजभूषण ने वैसा ही किया जैसा ठगों ने कहा। पहली बार में महज 12 रुपए का भुगतान करे। ऐसा करने से उसे बिल में कुछ छूट भी मिल सकती है। इस दौरान ठगों ने मोबाइल हैक कर लिया। जब ब्रजभूषण भुगतान कर रहे थे तो ठगों ने पासवर्ड और बैंक खाते संबंधी सभी जानकारी हासिल कर ली। मोबाइल नंबर पर आने वाले मैसेज को भी दूसरे नंबर पर डायवर्ट कर दिया गया।
45 मिनट में निकाले 12 लाख करीब 45 मिनट तक कथित कर्मचारी ब्रजभूषण के संपर्क में रहा। इस दौरान उसने खाते में जमा 12 लाख 30 हजार रुपए दस से अधिक बार में ट्रांसफर कर लिया। ठगी की आशंका होने पर जब ब्रजभूषण ने अपने खाते में बैलेंस को चेक किया तब शक यकीन में बदल गया। इसके बाद कथित कर्मचारी के मोबाइल नंबर पर कॉल की तो बंद आने लगा।