Monday, December 1, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशनोएडा में छाए बादल बरसे बदरा: उमस से लोगों को मिली राहत,...

नोएडा में छाए बादल बरसे बदरा: उमस से लोगों को मिली राहत, 12 घंटे रुक-रुक कर होगी बारिश, 8 अक्टूबर से खिलेगी धूप – Noida (Gautambudh Nagar) News



नोएडा की सड़क पर बारिश के दौरान निकलते वाहन।

नोएडा में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। सोमवार दोपहर से ही आसमान पर घने काले बादलों का डेरा रहा और रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं लोगों को सड़क पर वाहन चलाने में दिक्कत हुई। यहां कई सड़कों पर

.

आईएमडी मुताबिक 2 दिनों तक हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इसके बाद ही बारिश में कमी आएगी, हालांकि आसमान में बादल बने रहेंगे। सात अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ रहेगा। धूम निकलेगी और तापमान में कमी रहेगी। बारिश के बाद 30 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं नमी की मात्रा 80 प्रतिशत रिकार्ड की गई। हवा की रफ्तार 5 किमी प्रतिघंटा रही। इस बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली।

बारिश के बीच सड़कों पर दौड़ते वाहन नोएडा के हरौला, सलारपुर, भंगेल, बरौला के अलावा ग्रेटरनोएडा के कुलेसरा में कई स्थानों हल्का जलभराव हुआ है। वहीं सेक्टर-62, 63,58 फेज-2 में भी कुछ एक स्थानों के सड़कों के किनारों पर पानी भरा। हालांकि बारिश के बाद पानी उतर गया। जिससे लोगों को राहत मिली।

78 दर्ज किया गया एक्यूआई

नोएडा के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है, नोएडा के एयर क्वालिटी इंडेक्स इस समय 78 दर्ज किया गया है जो कि इस माह का सबसे स्वच्छ दिन कहा जा सकता है। बारिश और तेज़ हवाओं ने स्थिति को बेहतर किया है। बारिश के साथ ही ठंड भी बढ़ने लगी है। जिसे सर्दियों की आने वाले आहट के रूप में देखा जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments