Sunday, July 6, 2025
Homeबिज़नेसन्यूयॉर्क में दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपति, जानें टॉप-10 अमीरों में कौन...

न्यूयॉर्क में दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपति, जानें टॉप-10 अमीरों में कौन सा है भारत का शहर


Forbes Billionaires List: अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर अरबपतियों के शहर के तौर पर जाना जाता है, जहां पर दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों की संख्या है. फोर्ब्स 2025 विश्व की अरबपतियों की सूची के मुताबिक न्यूयॉर्क में 123 अरबपति है, जिनकी कुल संपत्ति 759 बिलियन डॉलर है. सिर्फ साल 2021 को छोड़ दें तो पिछले बारह साल से अरबपतियों की सूची में न्यूयॉर्क लगातार अमीरों की सूची में नंबर 1 बना हुआ है. साल 2021 में बीजिंग इस सूची में शीर्ष पायदान पर था. यहां के ज्यादातर अरबपति लोग वित्त, रियल एस्टेट कारोबार और रिटेल से जुड़े हुए हैं.

वैश्विक लिहाज से अगर बात करें तो दुनिया के छह देशों के 10 शहरों में तीन हजार अट्ठाइस अरबपति रह रहे हैं. इन शहरों की तरफ अरबपतियों के खिंचाव की बड़ी वजह यहां का मजबूत बिजनेस इकोसिस्टम, निवेश के लिहाजद से बेहतर नीतियां और उद्योग शामिल है.

टॉप-10 शहर में मुंबई शामिल

फोर्ब्स की अमीरों की इस सूची में भले ही सबसे ज्यादा अमीरों के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष अरबपतियों के देश में अव्वल नहीं हो, लेकिन आर्थिक राजधानी मुंबई इस मामले में देश में नंबर-1 शहर है. वैश्विक अरबपतियों की सूची में ये शहर छठे नंबर पर आता है, जहां पर अरबपतियों की कुल संख्या 67 है और इनकी कुल संपत्ति 349 बिलियन डॉलर है और ये अन्य प्रमुख मेट्रो शहर दिल्ली और बेंगलुरू से इस मामले में कही आगे है.

किस शहर में कितने अरबपति

सबसे ज्यादा न्यूयॉर्क में 123 अरपबति है, इसके बाद मॉस्को में 90 अरबपति है, जिनकी संपत्ति 409 बिलियन डॉलर है. इसके बाद हांगकांग में 72 अरबपतियों की कुल संपत्ति 309 बिलियन डॉलर है. लंदन में 71 अरबपति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 355 बिलियन डॉलर है. तो वहीं बीजिंग में 68 अरबपति है, जिनकी कुल संपत्ति 273 बिलियन डॉलर है. इसके बाद नंबर आता है मुंबई का, जहां पर 67 अरबपति है और इनकी संपत्ति 349 अरब डॉलर है.

इसके बाद सिंगापुर में 60 अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति 259 बिलियन डॉलर है. उसके बाद सैन फ्रांसिस्को में 58 अरबपति है, जिनकी संपत्ति 198 बिलियन डॉलर है. फिर लॉस एंजेसिल में 56 अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति 243 अरब है.

ये भी पढ़ें: विदेशों में रह रहे भारतीयों का कमाल, पहली बार रिकॉर्ड इतने पैसे भेजे घर, सबसे ज्यादा इन देशों से आया



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments