Monday, November 3, 2025
Homeविदेशन्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार बोले-आंटी ने डर से हिजाब पहनना छोड़ा: अमेरिकी...

न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार बोले-आंटी ने डर से हिजाब पहनना छोड़ा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति का तंज, कहा- आपके हिसाब से 9/11 की असली शिकार वे थीं


वॉशिंगटन डीसी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शनिवार को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी का सोशल मीडिया पोस्ट में मजाक उड़ाया।

दरअसल, ममदानी ने हाल ही में बताया था कि 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले के बाद न्यूयॉर्क में रहने वाले मुस्लिमों को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ममदानी ने कहा था कि मेरी आंटी ने 9/11 के बाद हिजाब पहनकर सबवे में जाना बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें डर लगता था।

वेंस ने एक्स पर ममदानी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जोहरान के हिसाब से 9/11 का असली शिकार उनकी आंटी थीं, जिन्हें कुछ लोग (कथित तौर पर) गलत नजरों से देखते थे।

ममदानी बोले- 9/11 के बाद न्यूयॉर्क के मुस्लिम डर में जी रहे

ममदानी ने ब्रॉन्क्स के इस्लामिक सेंटर के बाहर कहा था कि 9/11 के बाद न्यूयॉर्क के मुस्लिम जिसमें उनकी फैमिली भी शामिल है डर और शर्मिंदगी में जीते हैं।

उन्होंने कहा कि उनका भाषण विरोधियों पर नहीं, बल्कि उन मुस्लिमों के लिए है जो अकेलापन महसूस करते हैं। “हर मुस्लिम बस इतना चाहता है कि उसे बाकी न्यूयॉर्कवासियों की तरह सम्मान मिले। हमें हमेशा कम मांगने और जो मिले उसी से खुश रहने को कहा गया। अब ऐसा नहीं होगा।

ममदानी ने बताया कि पहले उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान को छिपाने की कोशिश की, ताकि लोग उन्हें सिर्फ धर्म के नजरिए से न देखें, लेकिन अब उन्हें पछतावा है।

ट्रम्प ने कट्टरपंथी होने का आरोप लगाया था

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में जोहरान ममदानी पर इस्लामिक कट्टरपंथी का करीबी होने का आरोप लगाया था। दरअसल, ममदानी 18 अक्टूबर को ब्रुकलिन के इमाम सिराज वहाज के साथ हंसते और फोटो खिंचाते दिखाई दिए थे।

वहाज पर 1993 के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बमबारी करने का साजिश रचने और मुसलमानों को जिहाद के लिए उकसाने का आरोप है।

तस्वीर के वायरल होने के बाद ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा-

QuoteImage

ये अनर्थ हो रहा है। कितनी शर्म की बात है कि सिराज वहाज जैसा शख्स ममदानी का समर्थन कर रहा है और उसके साथ दोस्ती निभा रहा है। इसने ही वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को उड़ा दिया था।

QuoteImage

मेयर पद के डेमोक्रेटिक दावेदार ममदानी बीते हफ्ते शुक्रवार को एक मस्जिद में प्रचार के लिए गए थे। वहां उन्होंने इमाम वहाज के साथ तस्वीर खिंचाई थी।

मेयर पद के डेमोक्रेटिक दावेदार ममदानी बीते हफ्ते शुक्रवार को एक मस्जिद में प्रचार के लिए गए थे। वहां उन्होंने इमाम वहाज के साथ तस्वीर खिंचाई थी।

भारतीय मूल के हैं जोहरान ममदानी

जोहरान ममदानी भारतीय-अमेरिकी फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं। ममदानी का जन्म युगांडा में हुआ, लेकिन अमेरिका में पले-बढ़े हैं। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2018 में जोहरान को अमेरिका की नागरिकता मिल गई। उन्होंने क्वींस और ब्रुकलिन में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों के लिए काम करके राजनीति सीखी।

दो साल बाद, 2020 में वे पहली बार न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के चुनाव में क्वींस के एस्टोरिया से जीते थे। वे क्वींस के एस्टोरिया और आसपास के इलाकों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट के तौर पर उन्होंने एक पायलट प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत शहर की कुछ बसें एक साल के लिए मुफ्त कर दी गई हैं। उन्होंने एक कानून भी प्रस्तावित किया है। इस कानून के तहत गैर-लाभकारी संस्थाओं को इजराइली बस्तियों का समर्थन करने से रोका जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments