Last Updated:
इंडियन सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने कई दशक फिल्म इंडस्ट्री में बिताए हैं. उनका काफी योगदान रहा है. वो रोमांटिक रोल हो या एंग्री यंग मैन… हर किरदारों में उन्होंने जान फूंकी है. यही जालिम जमाना था जिन्होंने कभी एक्टर की आवाज को रिजेक्ट किया तो कभी हाइट की वजह से ताने कसे. खैर, अमिताभ बच्चन ने इन बेतुकी बातों की परवाह नहीं की. जितने ताने मिले उतनी मजबूती के साथ मेहनत करते गए और आखिरकार उन्हें सफलता मिली.
फिल्म इंडस्ट्री में उनकी मेहनत के बारे में सभी जानते हैं. ठीक इसी तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा से ही चर्चा में रही है. जया बच्चन के साथ लवस्टोरी हो या रेखा के साथ अधूरी कहानी..सबकुछ काफी सुना और पढ़ा है. मगर अमिताभ बच्चन की जिंदगी में रेखा और जया बच्चन के अलावा भी एक महिला थीं.

जी हां, ऐसी महिला, जिनके प्यार में बिग बी गिरफ्त थे. इस अनसुनी दास्तां के बारे में कई तरह की बातें होती रही हैं. तो चलिए आज आपको अमिताभ बच्चन की जिंदगी के इसी अध्याय से रूबरू करवाते हैं. जिस महिला से अभिनेता की मुलाकात कोलकाता में हुई थी.

जया बच्चन के साथ अमिताभ की स्टोरी साल 1971 में आई गुड्डी फिल्म के साथ शुरू हुई थी.महज तीन साल के भीतर दोनों की कहानी शादी तक भी पहुंच गईं. 1973 में दोनों ने ब्याह रचाया. बस तब का दिन है और आज का दिन. दोनों साथ हैं.

मगर अमिताभ बच्चन की जिंदगी में एंट्री हुई रेखा की दोनों ने साथ में खूब काम किया. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी तो सुपरहिट थी ही. साथ ही ऑफस्क्रीन भी दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ चुकी थी. मगर पहले से शादीशुदा बिग बी ने प्यार और पत्नी में.. परिवार को चुना. बस इस तरह रेखा के साथ उनकी कहानी अधूरी ही रही.

एक बार ‘मेरी सहेली’ को दिए जीवनी लेखक हनीफ जावेरी ने अमिताभ बच्चन की पहली मोहब्बत के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि जया बच्चन और रेखा नहीं, बल्कि बिग बी की पहली लवस्टोरी तो किसी दूसरी ही महिला के साथ थी.

दरअसल अमिताभ बच्चन का सफर कोलकाता से शुरू हुआ था. वह मुंबई से पहले कोलकाता करियर को संवारने के लिए पहुंचे थे. जहां वह 250-300 रुपये की नौकरी करते थे. इसी दौरान उनकी जिंदगी में पहली महिला आईं. जिनके साथ उनके दिल के तार जुड़े.

वह महिला थीं माया. वह ब्रिटिश एयरवेज में काम किया करती थीं. दोनों की मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई थी. इतना ही नहीं, लेखक ये भी दावा करते हैं कि अमिताभ बच्चन जब करियर के लिए कोलकाता से मुंबई काम के लिए शिफ्ट हुए तो माया अक्सर उनसे मिलने मायानगरी भी आया करती थीं.

शुरुआत में तो ऐसा भी लगता था कि अमिताभ बच्चन और माया का रिश्ता भी जुड़ा सकता था. मगर दोनों का रिलेशनशिप कुछ ही समय चला और फिर ब्रेकअप हो गया. लेखक ने तो ये तक कहा था कि अमिताभ बच्चन का करियर तक पटरी पर नहीं था. वह काफी शर्मिली भी हुआ करते थे. जबकि माया इसके विपरीत थीं.

बस धीरे धीरे दोनों का रिश्ता तनावपूर्ण होता गया. एक बार अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त ने एक्टर को सलाह दी कि ऐसा ही चलता रहा तो उनकी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में रोड़ा आ सकता है. बस फिर क्या बिग बी के दिल दिमाग में भी शक का बीच पड़ा और खटपट ज्यादा बढ़ गई. अंत में दोनों अलग हो गए.

