Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडन श्रीलीला-न रश्मिका, इस एक्ट्रेस ने 22 साल बड़े सुपरस्टार संग किया...

न श्रीलीला-न रश्मिका, इस एक्ट्रेस ने 22 साल बड़े सुपरस्टार संग किया रोमांस, 300 लड़कियों को हराकर किया डेब्यू


Last Updated:

रश्मिका मंदाना, श्रीलीला, उर्वशी रौतेला समेत कई ऐसी यंग एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने अपनी डबल उम्र के सुपरस्टार संग बड़े पर्दे पर काम किया है. यहां हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 22 साल बड़े एक्टर संग रोमांस किया. बॉलीवुड डेब्यू के लिए इस एक्ट्रेस ने 300 लड़कियों को हराकार रोल हासिल किया.

श्रीलीला ‘पुष्पा 2’ से लाइमलाइट में आई. रश्मिका मंदाना ने सलमान खान संग सिकंदर में काम किया. उर्वशी रौतेला ने नंदमुरी बालाकृष्ण और सनी देओल संग काम किया. इन सभी जोड़ियों में काफी एज गैप था. इंडस्ट्री में एक और ऐसी एक्ट्रेस जिसने 22 साल बड़े सुपरस्टार संग रोमांस किया. अब तक एक भी ब्लॉकबस्टर नहीं दे पाई है, लेकिन बॉलीवुड से लेकर साउथ तक इसका जलवा है. इसकी कई पैन इंडिया फिल्म रिलीज हुईं हैं. प्रभास के अपॉजिट भी दिखाई देंगी.

Nidi Agerwal age-

इस एक्ट्रेस का नाम निधि अग्रवाल है. निधि का सफर एक छोटे शहर की लड़की से बड़े स्क्रीन की चमकदार हीरोइन बनने तक इंस्पिरेशन से भरा है. उन्होंने 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. निधि को इस रोल के लिए 300 से ज्यादा लड़कियों के बीच से चुना गया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nidhhiagerwal)

Nidi Agerwal birthday

निधि का जन्म 17 अगस्त 1993 को हैदराबाद में हुआ, लेकिन उनका बचपन बेंगलुरु में गुजरा. हिंदी भाषी मारवाड़ी परिवार में पली-बढ़ी निधि ने बेंगलुरु के विद्याशिल्प अकादमी से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की और बाद में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nidhhiagerwal)

Nidi Agerwal birthday

निधि अग्रवाल की बचपन से ही डांस में रुचि थी. बैले से लेकर कथक और बेली डांस तक, निधि ने हर स्टेप को बड़ी मेहनत और लगन से सीखा. ये डांस का हुनर बाद में उनके अभिनय में जान डालता गया. फिल्मी दुनिया में कदम रखना आसान नहीं होता. निधि के लिए भी ऐसा था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nidhhiagerwal)

Nidi Agerwal tiger shroff

जब 2016 में निर्देशक सब्बीर खान और निर्माता विक्की राजानी ने फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के लिए हीरोइन की तलाश शुरू की, तो देशभर से 300 से ज्यादा लड़कियों ने ऑडिशन दिया. हर लड़की में कुछ खास था, पर निधि की चमक अलग थी. उनकी आत्मविश्वास भरी आंखें, डांस की सहजता और अभिनय की क्षमता ने उन्हें सबमें सबसे अलग और खास बना दिया. कहा जाता है कि वह फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ की भी पसंद थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nidhhiagerwal)

Nidi Agerwal films-

2017 में वह ‘मुन्ना माइकल’ में टाइगर श्रॉफ के साथ जोड़ी बनाती हुई नजर आई. यह फिल्म जब रिलीज हुई, तो निधि ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं, बल्कि एक दमदार कलाकार भी हैं. फिल्म को मिले-जुले रिव्यू के बीच भी निधि की एक्टिंग और डांस ने लोगों का दिल जीत लिया. उनके इस बेहतरीन डेब्यू के लिए जी सिने अवॉर्ड में उन्हें ‘बेस्ट फीमेल डेब्यूटेंट’ का अवॉर्ड भी मिला, जिसने उनके करियर की शुरुआत को और भी मजबूत बनाया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nidhhiagerwal)

Nidi Agerwal birthday

‘मुन्ना माइकल’ के बाद निधि ने साउथ इंडियन फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया. 2018 में नागा चैतन्य स्टारर ‘सव्यसाची’ से उन्होंने तेलुगु सिनेमा में एंट्री की. इस फिल्म के लिए उन्हें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया. बाद में ‘आईस्मार्ट शंकर’ और ‘कलगा थलाइवन’ जैसी फिल्मों में उनके किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता मिली. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nidhhiagerwal)

Nidi Agerwal pawan

निधि का टैलेंट सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहा. 2019 में उन्होंने ज्योतिका तंगरी के गाने ‘उंगलीच रिंग डाल दे’ और बादशाह के ‘अहो! मित्रा दी यस है’ में अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया. 2021 में सोनू सूद के साथ अल्ताफ राजा के गाने ‘साथ क्या निभाओगे’ में भी उनकी केमिस्ट्री ने खूब तारीफें बटोरीं. हाल में रिलीज हुई हरि वीरा मल्लू में 52 साल के पवन कल्याण संग रोमांस करते दिखी थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nidhhiagerwal)

Nidi Agerwal birthday

निधि अग्रवाल प्रभास की ‘राजासाब ‘में भी दिखाई देंगी. एक और खास बात यह है कि निधि अपने ब्रांड एंडोर्समेंट्स में भी ईमानदार रही. 2019 में एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने का ऑफर उन्होंने इसलिए ठुकरा दिया कि वह इसे अपने आत्मसम्मान और सिद्धांतों के खिलाफ मानती थीं. हैदराबाद टाइम्स की मोस्ट डिजायरेबल वुमन की लिस्ट में भी निधि ने अपनी जगह बनाई. वह 2019 में 11वें और 2020 में 8वें नंबर पर रहीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nidhhiagerwal)

homeentertainment

न श्रीलीला-न रश्मिका, इस एक्ट्रेस ने 22 साल बड़े सुपरस्टार संग किया रोमांस



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments