राजेश खन्ना और आरडी बर्मन का कॉलोब्रेशन प्रोफेशनल नहीं बल्कि गहरे आपसी सम्मान पर आधारित था. दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत करते थे. हाल ही में सिंगर सुदेश भोसले ने उस घटना के बारे में बताया, जब राजेश खन्ना आरडी बर्मन के संगीत को लेकर भड़क गए थे.
‘पंचम के गानों को बदलो मत’
रीमिक्स के नाम पर असली क्रिएटर्स को नहीं मिल रहा सम्मान
‘लाल दुप्पटे वाली’ गाने को अपनी आवाज देने वाले सिंगर ने बॉलीवुड रीमेक्स गानों पर बात की. उन्होंने कहा-‘आजकल पुराने गानों का रीमिक्स तो बहुत बन रहे हैं, लेकिन जो असली क्रिएटर हैं, उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया जाता. सुदेश भोसले ने उदाहरण भी दिया उन्होंने कहा, ‘आंख मारे’ गाने का रीमिक्स बहुत पॉपुलर हुआ. उन्होंने विजू शाह से बस इतना कहा कि हम ये गाना ले रहे हैं. विजू शाह ने कहा- ‘ठीक है, कम से कम मुझे क्रेडिट दे दो.’ लेकिन जवाब मिला- ‘नहीं दे सकते क्योंकि हमने सारे राइट्स खरीद लिए हैं.’
पुराने म्यूजिक डायरेक्टर को स्टेज पर जब किया नजरअंदाज
राजेश खन्ना और आरडी बर्मन की यादगार जोड़ी
आपको बता दें, राजेश खन्ना और आरडी बर्मन की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई यादगार गाने दिए हैं. जब किशोर कुमार की आवाज जुड़ती थी, तो ये तिकड़ी कमाल कर देती थी. ‘ये शाम मस्तानी’, ‘चिंगारी कोई भड़के’, ‘मेरे सपनों की रानी’ जैसे अनगिनत सुपरहिट गानों में इनकी जादूगरी देखने को मिलती है.