Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुड'पंचम के गीतों को खराब मत करो...' जब आरडी बर्मन के रीमेक्स...

‘पंचम के गीतों को खराब मत करो…’ जब आरडी बर्मन के रीमेक्स सुन भड़के राजेश खन्ना, स्टेज पर लगाई फटकार


नई दिल्ली. बॉलीवुड में आजकल पुराने सुपरहिट गानों का रीमिक्स बनाना फैशन बन गया है. आज कई फिल्मों में पुरानों गाने सुनने को मिल जाते हैं. पुराने सिंगर्स और स्टार को कोई हिट जोड़ी मानी जाती थी, तो वो थी राजेश खन्ना और आरडी बर्मन की. दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग था जो सालों तक चली. हालांकि, इस जोड़ी में फिर किशोर कुमार की भी एंट्री हुई और फिर ये बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित और प्रभावशाली तिकड़ी बन गई.

राजेश खन्ना और आरडी बर्मन का कॉलोब्रेशन प्रोफेशनल नहीं बल्कि गहरे आपसी सम्मान पर आधारित था. दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत करते थे. हाल ही में सिंगर सुदेश भोसले ने उस घटना के बारे में बताया, जब राजेश खन्ना आरडी बर्मन के संगीत को लेकर भड़क गए थे.

‘पंचम के गानों को बदलो मत’

सुदेश भोसले ने रेडियो नशा के साथ एक बातचीत में बताया, ‘कई साल पहले, बालू जी ने हैदराबाद में ‘ये शाम मस्तानी’ नाम का एक शो आयोजित किया था. सभी कलाकार साउथ के थे और मुंबई से केवल मुझे किशोर दा के गाने गाने के लिए न्यौता दिया गया था. मुख्य अतिथि राजेश खन्ना और गुलजार साहब थे. जब राजेश खन्ना को मंच पर सम्मानित करने के लिए बुलाया गया तो काका ने कहा, ‘पंचम के गानों को बदलो मत.’

रीमिक्स के नाम पर असली क्रिएटर्स को नहीं मिल रहा सम्मान

‘लाल दुप्पटे वाली’ गाने को अपनी आवाज देने वाले सिंगर ने बॉलीवुड रीमेक्स गानों पर बात की. उन्होंने कहा-‘आजकल पुराने गानों का रीमिक्स तो बहुत बन रहे हैं, लेकिन जो असली क्रिएटर हैं, उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया जाता. सुदेश भोसले ने उदाहरण भी दिया उन्होंने कहा, ‘आंख मारे’ गाने का रीमिक्स बहुत पॉपुलर हुआ. उन्होंने विजू शाह से बस इतना कहा कि हम ये गाना ले रहे हैं. विजू शाह ने कहा- ‘ठीक है, कम से कम मुझे क्रेडिट दे दो.’ लेकिन जवाब मिला- ‘नहीं दे सकते क्योंकि हमने सारे राइट्स खरीद लिए हैं.’

पुराने म्यूजिक डायरेक्टर को स्टेज पर जब किया नजरअंदाज

सुदेश ने एक और चौंकाने वाली घटना याद करते हुए बताया, ‘मैं खुद एक अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद था, जहां आनंदजी और उनकी पत्नी मेरे बगल में बैठे थे. वहीं स्टेज पर किसी म्यूजिक डायरेक्टर को ‘अपनी तो जैसे-तैसे’ गाने के लिए अवॉर्ड दिया गया, जबकि असली कंपोजर आनंदजी वहीं बैठे थे. उन्होंने कहा, इंस्पिरेशन कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन जिसने उस गाने को जन्म दिया, उसका सम्मान करना भी जरूरी है.’

राजेश खन्ना और आरडी बर्मन की यादगार जोड़ी

आपको बता दें, राजेश खन्ना और आरडी बर्मन की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई यादगार गाने दिए हैं. जब किशोर कुमार की आवाज जुड़ती थी, तो ये तिकड़ी कमाल कर देती थी. ‘ये शाम मस्तानी’, ‘चिंगारी कोई भड़के’, ‘मेरे सपनों की रानी’ जैसे अनगिनत सुपरहिट गानों में इनकी जादूगरी देखने को मिलती है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments