Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुड'पंजाब की ताकत कम नहीं...', बाढ़ से बेहाल लोगों को देख शाहरुख...

‘पंजाब की ताकत कम नहीं…’, बाढ़ से बेहाल लोगों को देख शाहरुख खान का कांपा कलेजा, लोग बोले- डोनेशन भी दे दो


Last Updated:

पंजाब में भयंकर बाढ़ से हालात खराब हैं. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर संवेदना जताई, एमी विर्क, दिलजीत दोसांझ और मीका सिंह मदद के लिए आगे आए हैं.

बाढ़ से बेहाल लोगों को देख शाहरुख खान का कांपा कलेजा, लोग बोले- डोनेशन दे दो
यूं तो देशभर के कई राज्यों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली से लेकर हिमाचल व कश्मीर तक. मगर जो हाल पंजाब में देखने को मिला, उसे देख हर किसी का दिल पसीज उठे. पंजाब के कई जिलों में भयंकर बाढ़ आई हुई है जिस चलते बड़ी संख्या में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. इस मुश्किल घड़ी में शाहरुख खान भी आगे आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पंजाब में बाढ़ से बेहाल हुए लोगों के लिए पोस्ट किया है. साथ ही प्रार्थना भी की है.

बाढ़ से पंजाब डूबता नजर आया. इस मुश्किल वक्त में पंजाब इंडस्ट्री के तमाम सिंगर और एक्टर्स भी आगे आए. मीका सिंह से लेकर दिलजीत दोसांझ और एमी विर्क ने तो मदद के लिए आगे भी आए.

पंजाब में आई बाढ़ पर बोले शाहरुख खान
शाहरुख खान ने एक्स पर पोस्ट लिखा और पंजाब की हालत पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ‘पंजाब में इस विनाशकारी बाढ़ ने कई लोगों का जीवन प्रभावित किया है. मेरी संवेदना सभी के साथ है. प्रार्थना करता हूं और हिम्मत भी देता हूं. पंजाब की ताकत कभी नहीं टूटेगी. भगवान सभी पर कृपा बनाए रखें.’

लोगों ने कर दी ऐसी डिमांड

शाहरुख खान के इस पोस्ट के बाद कुछ यूजर्स ने तो किंग खान से मांग भी कर डाली. दरअसल यूजर्स ने कहा, ‘कुछ डोनेशन भी कर दो.’ वहीं कुछ लोगों ने कहा दिलवाया कि बाढ़ से जम्मू, हिमाचल और पूरे भारत में आ रही है. वहां भी कुछ डोनेट कर दीजिए खान साहब. एक यूजर ने तो शाहरुख खान का सपोर्ट किया और कहा कि आखिर लोग शाहरुख खान से डोनेशन की मांग क्यों कर रहे हैं. बल्कि अथॉरिटीज से मांग कीजिए.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments