पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर हमले का मामला।
पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित खुफिया मुख्यालय पर तीन साल पहले 2022 में हुए हमले के आरोपी दिव्यांशु को तिहाड़ जेल से अब पंजाब लाया जाएगा। उसे पटियाला जेल में रखा जाएगा। इस संबंधी मोहाली अदालत ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट, केंद्रीय जेल नंबर पांच, तिहाड़, नई दि
.
इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि आरोपी पर दिल्ली में चल रहे केसों में वह बरी हो गया है, जबकि कुछ मामलों में उसे जमानत मिल गई है। जबकि पंजाब में मोहाली और अमृतसर में केस दर्ज हैं, ऐसे में यह प्रक्रिया शुरू हुई है। वहीं, इस मामले में तीन आतंकियों हरविंदर सिंह रिंदा, लखवीर सिंह लांडा और दीपक को भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
पांच आरोपियों के प्रोडक्शन वारंट जारी
खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले के मामले में नामजद पांच आरोपियों गुरपिंदर सिंह उर्फ पिंदा, निशान सिंह, चढ़त सिंह, विकास कुमार और बलजिंदर सिंह को अदालत में पेश नहीं किया जा रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने 19 अगस्त के लिए इन सभी आरोपियों के प्रोडक्शन वारंट जारी किए हैं।
वहीं, आरोपी निशान सिंह की ओर से दायर धारा 207 सीआरपीसी अधीन अर्जी की सुनवाई भी 19 अगस्त को ही तय की गई है। इसके साथ ही अदालत उसी दिन दो अन्य अर्जियों पर भी सुनवाई करेगी, जिनमें एक चालान की कॉपी से संबंधित है और दूसरी थाना सोहाना के एसएचओ की ओर से लगाई गई एप्लीकेशन है।
मोहाली अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है।
जांच में पता चला टुकड़े रॉकेट लांचर के थे
इस मामले की फोरेंसिक रिपोर्ट में यह बात साफ हो चुकी है कि घटना से कुछ दूरी पर मिले पुर्जे राकेट लांचर के थे। इस मामले में पुलिस की तरफ रुपिंदर सिंह पिंदा, लखबीर सिंह लंडा, हरिंदर सिंह रिंदा व दीपक को भी नामजद किया गया है। वहीं, इस मामले में शामिल दिव्यांशु उर्फ को जांच में बालिग बताया है।
जांच में साबित हुआ कि वह काफी ताकतवर और गंभीर अपराधी है। इस मामले में पाकिस्तान में छिपे गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा, विदेश में बैठे लखवीर सिंह सिंह लंडा व दीपक वासी सुरखपुर को भगौड़ा करार देने की कार्रवाई चल रही हे।