Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यदिल्लीपंजाब में बाढ़ पर राघव चड्ढा का ऐलान: सांसद निधि से...

पंजाब में बाढ़ पर राघव चड्ढा का ऐलान: सांसद निधि से 3.25 करोड़ रुपए देंगे, 2.75 करोड़ बांधों की मजबूती के लिए – Jalandhar News



MP फंड से दिए जाने वाले पैसों के बारे में जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा।

पंजाब इन दिनों हाल के इतिहास की सबसे बड़ी बाढ़ से जूझ रहा है। अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों घर टूट गए हैं, खेत पानी में डूब गए हैं और पशुओं को भी भारी नुकसान हुआ है। हालात गंभीर बने हुए हैं और लोग काफी परेशान हैं।

.

इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मदद का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वे अपनी सांसद निधि से 3.25 करोड़ रुपये बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए देंगे।

2.75 करोड़ रुपये बाढ़ रोकने वाले बांधों को मजबूत करने में खर्च होंगे, ताकि आगे गांव सुरक्षित रहें। वहीं 50 लाख रुपये सीधे राहत कार्यों में लगाए जाएंगे, जिससे प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद मिल सके।

चड्ढ़ा बोले- पैसा पंजाब का, उन्हीं के लिए उपयोग होगा राघव चड्ढा ने कहा कि यह पैसा पंजाब का है और इसे पंजाब के लोगों के लिए ही उपयोग में लाया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को संसद में भी मजबूती से उठाया जाएगा और केंद्र सरकार से अधिकतम सहयोग की अपील की जाएगी। चड्ढा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे और पंजाब को इस आपदा से उबरने में पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने अंत में कहा- वाहेगुरु जी मेहर करें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments