जोधपुर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्र भेजी जा रही है।
द लास्ट होप फाउंडेशन संस्थान, इंडिया ने पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए मदद भेजने की घोषणा की है। संस्थान द्वारा जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें खाद्य सामग्री, कपड़े, दवाइयाँ, मच्छर जली,
.
लोगों से सहयोग की अपील
संस्थान के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजू भाटी ने आम जन से भी इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में रह रहे लोग गंभीर संकट से जूझ रहे हैं और इस कठिन समय में हमें मानवता के नाते उनका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि द लास्ट होप फाउंडेशन संस्थान, इंडिया समाज के हर वर्ग तक राहत और सहयोग पहुंचाने के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए इस सेवा कार्य को निरंतर जारी रखेगा।
इस अभियान में राजस्थान के जोधपुर से टीम में सचिव नसीम अली रंगरेज, कोषाध्यक्ष इस्लामुद्दीन भाटी, सहसचिव फजलू रहमान गौरी, उपाध्यक्ष नसीर भाटी,संगठन मंत्री कयूम अहमद, मोहम्मद सलीम, अब्दुल अज़ीज़,मोहम्मद यूसुफ,समीर पठान बीकानेर,सोहेल कुरैशी,जुल्फिकार (पठान ),राजू नूरी आदि लोग शामिल हैं।

