ईशानगर | ईशानगर थाना क्षेत्र की सीमा पर पचेर घाट के समीप एक पुलिया बीते रोजे तेज बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण पुलिया पर पिकअप वाहन बह गया, लेकिन इसके बाद भी यहां बैिरकेडिंग नहीं की गई।
.
वाहन में मौजूद टीकमगढ़ जिले के वानपुरा गांव निवासी राहुल अहिरवार ने बताया वह कृष्णा विश्वकर्मा के पिकअप वाहन से एक अन्य दोस्त मनोहर विश्वकर्मा के साथ छतरपुर आया था। सुबह जब वह छतरपुर आ रहा था तब पुलिया ठीक थी। रात 10 बजे वे तीनों वापस अपने गांव जा रहे थे, नदी के आसपास पूरी सड़क पानी में डूबी थी। जिस कारण से उन्हें पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का अंदाजा नहीं लगा और वाहन पुलिया पर जाकर पानी में समा गया। राहुल के मुताबिक चालक कृष्णा विश्वकर्मा वाहन के नीचे दब गया था, जिस कारण से उसकी मौत हो गई, जबकि वह और उसका एक साथी किसी तरह वाहन से बाहर निकल आए।