मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र के रजई का पुरा गांव में दो पड़ोसियों के बीच चल रहे पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। युवक शनि बाजोरिया अपने निजी प्लाट में नए बोर के लिए पड़ोसी से पानी लेने गया, जिससे नाराज दूसरे पड़ोसी ने पहले उसके साथ मारपीट की औ
.
नए बोर के लिए पानी को लेकर विवाद
रजई का पुरा गांव के शनि बाजोरिया अपने निजी प्लाट में नया बोर करवा रहे थे। बोर के लिए उन्होंने अपने पड़ोसी अमर सिंह के बोर से पानी लिया। यह बात दूसरे पड़ोसी हरिनारायण जाटव और नीरज जाटव को पसंद नहीं आई। उन्होंने शनि को बुलाकर पानी लेने से मना किया, लेकिन शनि उनकी नहीं सुनी। इसके बाद हरिनारायण और नीरज ने पहले शनि की मारपीट की और फिर अपनी छत से पथराव किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पहले से चल रहा विवाद
युवक शनि के द्वारा पानी लेने को लेकर पड़ोसी अमर सिंह और हरिनारायण जाटव, नीरज जाटव के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। हरिनारायण जाटव को यह पसंद नहीं आया कि शनि ने पानी उनके स्थान पर अमर सिंह से लिया।
दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसपी मुख्यालय विजय भदौरिया के अनुसार, रजई गांव में पानी भरने को लेकर शनि के साथ मारपीट हुई। इस मामले में माता बसैया थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

