Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशपड़ोसी से पानी लेने पर दूसरे पड़ोसी की मारपीट: युवक पर...

पड़ोसी से पानी लेने पर दूसरे पड़ोसी की मारपीट: युवक पर पड़ोसियों ने किया पथराव, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज – Morena News



मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र के रजई का पुरा गांव में दो पड़ोसियों के बीच चल रहे पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। युवक शनि बाजोरिया अपने निजी प्लाट में नए बोर के लिए पड़ोसी से पानी लेने गया, जिससे नाराज दूसरे पड़ोसी ने पहले उसके साथ मारपीट की औ

.

नए बोर के लिए पानी को लेकर विवाद

रजई का पुरा गांव के शनि बाजोरिया अपने निजी प्लाट में नया बोर करवा रहे थे। बोर के लिए उन्होंने अपने पड़ोसी अमर सिंह के बोर से पानी लिया। यह बात दूसरे पड़ोसी हरिनारायण जाटव और नीरज जाटव को पसंद नहीं आई। उन्होंने शनि को बुलाकर पानी लेने से मना किया, लेकिन शनि उनकी नहीं सुनी। इसके बाद हरिनारायण और नीरज ने पहले शनि की मारपीट की और फिर अपनी छत से पथराव किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पहले से चल रहा विवाद

युवक शनि के द्वारा पानी लेने को लेकर पड़ोसी अमर सिंह और हरिनारायण जाटव, नीरज जाटव के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। हरिनारायण जाटव को यह पसंद नहीं आया कि शनि ने पानी उनके स्थान पर अमर सिंह से लिया।

दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

डीएसपी मुख्यालय विजय भदौरिया के अनुसार, रजई गांव में पानी भरने को लेकर शनि के साथ मारपीट हुई। इस मामले में माता बसैया थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments