Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुड'परम सुंदरी' की कमाई में आई बड़ी गिरावट, फर्स्ट मंडे को हुआ...

‘परम सुंदरी’ की कमाई में आई बड़ी गिरावट, फर्स्ट मंडे को हुआ सिर्फ इतना कलेक्शन, जानें फिल्म की टोटल कमाई


Last Updated:

Param Sundari box office collection day 4: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. फर्स्ट मंडे को मूवी ने 5 करोड़ से भी कम बिजनेस किया.

'परम सुंदरी' की कमाई में आई बड़ी गिरावट, फर्स्ट मंडे को हुआ सिर्फ इतना कलेक्शनचौथे दिन ‘परम सुंदरी’ की कमाई में आई कमी.
नई दिल्ली. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड किरदारों में हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी शुरुआत हुई, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म कलेक्शन में थोड़ी बढ़त देखने को मिली. चौथे दिन यानी पहले मंडे को ‘परम सुंदरी’ की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. जानिए फिल्म ने चार दिनों में कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, परम सुंदरी ने सोमवार को 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की. चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 30 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. ‘परम सुंदरी’ ने शुक्रवार को 7.25 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और फिर वीकेंड के दौरान इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली, जहां शनिवार को 9.25 करोड़ और रविवार को 10.25 रुपये की कमाई दर्ज की गई.

साउंडट्रैक और सिनेमैटोग्राफी की हुई तारीफ

परम सुंदरी फिल्म क्रॉस-कल्चरल रोमांस पर आधारित है. इसकी कहानी परम नाम के नॉर्थ इंडियन लड़के की है, जो दिल्ली का रहने वाला है और एक एआई ऐप के जरिए अपनी सोलमेट की तलाश करता है. यह तलाश उसे सुंदरी नाम की केरल की रहने वाली साउथ इंडियन लड़की तक ले जाती है. भले ही फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले, लेकिन इसके साउंडट्रैक और सिनेमैटोग्राफी की सराहना की गई.

परम सुंदरी फिल्म की स्टारकास्ट

गौरतलब है कि ‘परम सुंदरी’ फिल्म दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के अलावा मंजोत सिंह, संजय कपूर, रेंजी पनिकर, इनायत वर्मा और तन्वी राम भी अहम किरदारों में नजर आते हैं. ‘परम सुंदरी’ का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘परम सुंदरी’ की कमाई में आई बड़ी गिरावट, फर्स्ट मंडे को हुआ सिर्फ इतना कलेक्शन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments