Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यराजस्तानपरिवार को बिना बताए किया विवाहिता का अंतिम संस्कार: पीहर पक्ष...

परिवार को बिना बताए किया विवाहिता का अंतिम संस्कार: पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, ससुराल पक्ष फरार – Dholpur News



धौलपुर में बिना पीहर पक्ष को बताए ससुराल वालों ने विवाहिता ​का किया अंतिम संस्कार।

बसेड़ी क्षेत्र के गांव सिहौली में शनिवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने बिना पीहर पक्ष को सूचना दिए विवाहिता अंतिम संस्कार कर दिया और मौके से फरार हो गए। पीहर पक्ष ने बसेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है

.

मृतका के भाई मनीष पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी टहरकी थाना सेवर ने दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन कोमल की शादी 11 मार्च 2024 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र धर्मवीर निवासी सिहौली थाना बसेड़ी के साथ हुई थी। शादी के समय उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 11 लाख रुपए नगदी, 11 तोला सोना और सभी सामान दहेज के रूप में दिया। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल के लोग एक राय होकर उससे दहेज में एक बोलेरो गाड़ी लेने की मांग को लेकर उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। वे लोग कोमल को कमरे में बंधक बनाकर भूखी प्यासी रखना लगे। कोमल ने अपने घरवालों को यह बात बताई तो पीहर पक्ष ने समझाइश करते हुए कहा कि हमारे पास बोलेरो गाड़ी देने की क्षमता नहीं है।

उन्होंने बोलरो की जगह ससुराल वालों पांच सोने की मोहर, दो तोला सोने की एक लर और एक भैंस दे दी। जिसके बाद कुछ दिनों के लिए उन्होंने कोमल को सही रखा। इसी बीच उसने एक बेटे शिवांश को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग फिर से उसे दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। शनिवार रात उसे मारकर आनन-फानन में ही पीहर पक्ष को सूचना दिये बगैर ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। सुबह जब पीहर पक्ष के लोगों को पता चला तो वह गांव सिहौली पहुंचे। जब तक ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।

घटना को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा,सीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और मृतिका के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments