Last Updated:
Highest Paid Actor: एक्टर की पहली फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही. वैसे बाद में बॉक्स ऑफिस पर कई सफल फिल्में दी. बॉलीवुड का टॉप हीरो बन चुका एक्टर अब करोड़ों रुपयों का मालिक है. भगवान के रोल के लिए एक्टर ने अब 150 करोड़ रुपये की फीस ली है.
नई दिल्ली. आज हम आपको ऐसे हीरो के बारे बताते हैं, जिसकी पहली फिल्म डिजास्टर रही. लेकिन पिछले 18 सालों में करोड़ों का मालिक बन चुका है. अब वह 150 करोड़ रुपये की फीस लेकर सिल्वर स्क्रीन पर भगवान के रोल में दिखेगा. हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि रणबीर कपूर हैं.

रणबीर कपूर ने साल 2007 में फिल्म ‘सावरिया’ से एक्टिंग में कदम रखा था. यह सोनम कपूर की भी पहली फिल्म थी. ‘सावरिया’ का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था. लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही औंधे मुंह गिरी थी और डिजास्टर कहलाई.

इसके बाद रणबीर कपूर ने अपने करियर में कई सुपहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं जिनमें ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘बर्फी’, ‘संजू’ और
‘एनिमल’ जैसी फिल्में शामिल हैं. पिछले 18 सालों में रणबीर कपूर करोड़ों रुपये के मालिक बन चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर की कुल संपत्ति 345 करोड़ रुपये है. उनकी इनकम सिर्फ फिल्मों से नहीं होती है. वह ब्रांड एंडोर्समेंट, निवेश, रियल एस्टेट और बिजनेस वेंचर्स सेभी मोटी कमाई करते हैं.

रणबीर एक फिल्म के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं और साथ ही मुनाफे में हिस्सेदारी भी लेते हैं. वह हर ब्रांड डील से 6 करोड़ रुपये से अधिक कमाते हैं. रणबीर कपूर फैशन, फूड और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप ब्रांड्स का चेहरा हैं.

उनके पास लग्जरी और महंगी कारों का जबरदस्त कलेक्शन है. रणबीर कपूर के पास बेंटली कोन्टिनेंटल जीटी है, जिसकी कीमत 8 करोड़ है. वह 3.27 करोड़ रुपये की रेंजर रोवर ऑटोबायोग्राफी कार के मालिक हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर के पास मर्सेडीज एएमजी जी63 और ऑडी आर8 जैसी शानदार कारें भी हैं.

रणबीर कपूर का बांद्रा में कृष्णा राज बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये बताई जाती है. पाली हिल में वास्तु अपार्टमेंट 35 करोड़ रुपये का है. पुणे के ट्रंप टावर में भी रणबीर कपूर का फ्लैट है, जिससे उनकी सालाना 45-48 लाख रुपये कमाई होती है.

रणबीर कपूर बहुत जल्द ‘रामायण’ फिल्म में नजर आएंगे, जो दो पार्ट में रिलीज होगी. दोनों फिल्मों के लिए एक्टर ने 150 करोड़ रुपये की फीस ली है. मतलब एक पार्ट के लिए रणबीर ने 75 करोड़ रुपये की फीस ली है. फिल्म के दोनो पार्ट का बजट 1600 करोड़ रुपये है. पहला पार्ट साल 2026 और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा.