लूणी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना हाजा के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और पाँच हजार रुपए के ईनामी वांछित आरोपी महेन्द्र (32) पुत्र हापुराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले डेढ़ वर्ष से तीन गंभीर प्रकरणों में फरार चल रहा था और थाना का
.
तीन मामलों में था वांछित
पुलिस के अनुसार महेन्द्र पर लूणी थाना में दर्ज तीन अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी वारंट लंबित थे।
पहली घटना (22 जून 2024)
परिवादियों के खेजडली कल्ला स्थित घर में घुसकर सरियों से मारपीट व लज्जाभंग करने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया गया था।
दूसरी घटना (25 मई 2025)
पुलिस थाना लूणी के चैक 24 पर इंचार्ज सुनील कानिटेबल द्वारा अवैध बजरी से भरे डंपरों को रोकने के दौरान डंपर चालक राणाराम ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी महेन्द्र मौके से अन्य बजरी से भरे डंपरों को लेकर फरार हो गया। मामले में राणा शंकर, हापुराम सहित अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है।
तीसरी घटना (2 नवम्बर 2025)
प्रहलाद राम (72) व उनके साथी मदन देवासी पर महेन्द्र ने अपनी वेन्यू कार से रास्ता रोककर मारपीट की तथा धमकाते हुए पगड़ी और तिल से भरा कट्टा अपनी गाड़ी में रखकर ले गया।
डेढ़ वर्ष से काट रहा था फरारी
गिरफ्तारी से बचने के लिए महेन्द्र लंबे समय से अपना ठिकाना बदलता रहा और पाली, रोहट, जोधपुर शहर, शिवपुरा, उदयपुर, शिमला, कुल्लू-मनाली और जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर होटल व अन्य जगहों पर ठिकाने बनाकर छिपता रहा।
विशेष टीम ने दबिश देकर पकड़ा
तीनों प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए थाना लूणी द्वारा गठित विशेष टीम ने लगातार पीछा करते हुए महेन्द्र को दबोच लिया। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर विधिक कार्रवाई के लिए गि
रफ्तार कर लिया है।

