पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बोलते हुए और इनसेट में लॉरेंस-अनमोल की फाइल फोटो।
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस और उसका भाई अनमोल बिश्नोई सिक्योरिटी लेने के लिए मेरा नाम यूज कर रहे हैं। दोनों मुझे बताएं कि अगर वह बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ गाड़ी में आएंगे तो क्या बच जाएंगे। भट्टी ने पूछा कि अब कहां गई त
.
भट्टी ने इसको लेकर वीडियो जारी किया है। इसमें उसने अनमोल बिश्नोई के कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा की मांग पर जवाब दिया है। अनमोल ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है। भट्टी ने कहा कि मेरे नाम पर बुलेटप्रूफ जैकेट-गाड़ी मांगी गई है। मगर, उन्होंने मेरे साथ काम किया है, मैं क्या कर सकता हूं, ये उन्हें पता है।
लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था।- फाइल फोटो
शहजाद भट्टी ने वीडियो में 4 बातें
- बुलेट फ्रूफ गाड़ी में आओगे तो क्या बच जाओगेः भट्टी ने कहा- अनमोल ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में अर्जी दायर की है। इसमें कहा गया है कि उसे बुलेट फ्रूफ जैकेट में लाया जाए और बुलेट प्रूफ गाड़ी में ही पेशी करवाई जाए। इसका उसने कारण ये बताया कि उसे और उसकी फैमिली को शहजाद भट्टी ने मारने की धमकी दी है। मैं पूछना चाहता कि अनमोल और लॉरेंस, तुम दोनों मुझे ये बताओ कि अगर बुलेट प्रूफ गाड़ी और जैकेट में आएंगे तो क्या बच जाएंगे।
- मौका और टाइम आने दो पता लग जाएगा: भट्टी ने आगे कहा- ऊपर वाला खैर करेगा। तुम मौका और टाइम आने दो। लारेंस पता तुम्हें भी लग जाएगा और तुम्हारे भाई को भी लग जाएगा। कहां गई अब आपकी गैंग। निकलो न अब अपने बिलों से बाहर। आपको मैंने कहा था न कि मुझे मत छेड़ो। और मुझे एक बताओ लॉरेंस, तुम अपने देश के सगे हो क्या। तुमने एजेंसियों को कितना कुछ दिया। इसलिए ही दिया था न कि तुम्हारा भाई बच जाए।
- लॉरेंस, एजेंसियों ने तुम्हें तमाचा मारा है: भट्टी ने कहा कि लॉरेंस तुम्हारे मुंह पर एजेंसियों ने बहुत बड़ा तमाचा मारा है। तुमसे सब कुछ लेकर अब उन्होंने तुम्हें छोड़ दिया। अब आप लोग मेरे नाम पर सिक्योरिटी मांग रहे हैं। मैंने आपके साथ कुछ वक्त काम किया है। आपको पता है कि शहजाद भट्टी क्या कर सकता है और क्या करने की हिम्मत रखता है। ले लो जितनी सिक्योरिटी ले सकते हो। आपने पता नहीं, कितने लोगों के साथ नाजायज किया है। कितनी माओं के लाल मारे हैं। जिन लोगों से दूसरे लोग मरवाए, उनका भी कभी हाल नहीं जाना।
- मैं तुम्हारे पीछे ही हूं लॉरेंस: भट्टी ने कहा- बहुत जल्दी पता चल जाएगा कि मैं क्या करने वाला हूं। उसने कहा कि ये जो मेरे नाम पर भारत में फेक न्यूज चलवाई जा रही हैं कि मैंने धमकी दी है न, ये ठीक नहीं है। धमकी नहीं दी मैंने। चलो मैं तुम्हारे पीछे ही हूं। तुम आओ तो सही। मैंने अभी तक धमकी नहीं दी। मैं करके दिखाउंगा। बहुत जल्दी।

अनमोल को NIA ने 19 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से अरेस्ट किया था अनमोल को NIA ने 19 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। तब कोर्ट ने अनमोल को एनआईए हिरासत में भेजा था। अनमोल महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपी है। अनमोल ने अमेरिका की एक अदालत से शरण देने की मांग की थी, लेकिन उसकी यह मांग खारिज कर दी गई। उसके बाद अनमोल को डिपोर्ट कर दिल्ली लाया गया था जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


