नई दिल्ली27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में 74 मिनट की स्पीच दी। उन्होंने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान 74 मिनटों का भाषण दिया।
उन्होंने भाषण की शुरुआत में बताया कि जिन आतंकियों ने पहलगाम के बायसरन घाटी में हमारे 26 पर्यटकों को मारा, उन्हें 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिया गया।
शाह ने बताया, ‘इन आतंकियों के नाम सुलेमान, अफगान और जिब्रान हैं। ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी वोटर ID-चॉकलेट से पहलगाम के आतंकियों की पहचान की।’
गृह मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन महादेव 3 महीने पहले, 22 मई को शुरू हुआ था, जब इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को दाचीगाम इलाके में तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
शाह ने कहा, ‘IB और सेना के जवान लगातार आतंकियों के अल्ट्रा सिस्टम (एक चीनी कम्युनिकेशन सिस्टम) का सिग्नल ट्रैक कर रहे थे। 22 जुलाई को सेंसरों ने उनकी सटीक लोकेशन का पता लगा लिया।ट
‘हमने आतंकियों की पहचान के लिए कुछ लोगों को भेजा जिन्होंने हमले के दिन उन्होंने देखा था। उन्होंने आतंकियों के शवों की पहचान की। आतंकियों की मदद करने वाले 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।’
भास्कर ने एक दिन पहले ही बताए आतंकियों के नाम और पहचान भास्कर ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कश्मीर के लिडवास एरिया के जंगलों में मारे गए आतंकियों की पहचान और पहलगाम हमले में उनके शामिल होने की जानकारी दी थी।
इसमें बताया था कि सुलेमान के साथ मारे गए बाकी दो आतंकी जिब्रान और अफगान हैं। तीनों पाकिस्तान के रहने वाले थे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…


शाह सीजफायर और ट्रम्प पर कुछ नहीं बोले शाह ने अपने भाषण में नेहरू, इंदिरा, आतंकवाद, सोनिया, चिदंबरम, अटलजी, मनमोहन सिंह, चीन, कश्मीर, आर्टिकल 370 का जिक्र किया। लेकिन अमेरिका, सीजफायर और ट्रम्प पर कुछ नहीं बोले। ऑपरेशन सिंदूर से ऑपरेशन महादेव कैसे चलाया, इसकी जानकारी दी।

शाह के स्पीच की 7 बड़ी बातें, कहा- कांग्रेस PoK मांगना भूल गई
- शिमला में समझौता हुआ, PoK मांगना ही भूल गए: “इंदिराजी ने पाकिस्तान के 2 टुकड़े किए। यह बहुत बड़ी विजयी थी और हम सब भी इस पर गर्व करेंगे, लेकिन युद्ध की चकाचौंध में हुआ क्या। शिमला में समझौता हुआ, पीओके मांगना ही भूल गए। अगर उस वक्त पीओके मांग लेते, तो ना रहता बांस न बजती बांसुरी। पीओके तो मांगना ही भूल गए, 15 हजार वर्ग किमी की जीती जमीन भी दे दी।”
- पाक के 195 अफसरों को छोड़ दिया: ‘पाकिस्तान के 195 अधिकारियों पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलना था, भुट्टो उन्हें इंदिरा जी के सामने से छुड़ाकर ले गया। जनरल मानेकशॉ ने कहा कि भुट्टो ने भारत के नेतृत्व को मूर्ख बनाया। ये हमको सिखा रहे हैं कि ये नहीं किया, वो नहीं किया।”
- अक्साई चिन का हिस्सा चीन को दे दिया: “मैं आज पूछना चाहता हूं, 62 के युद्ध में क्या हुआ। 30 हजार वर्ग किलोमीटर अक्साई चिन का हिस्सा चीन को दे दिया गया। उस पर सदन में नेहरू जी ने कहा कि वहां घास का एक तिनका नहीं उगता, उस जगह का क्या करेंगे। उनका सिर मेरे जैसा था। एक सदस्य ने कहा कि आपके सिर पर भी एक भी बाल नहीं है, उसे चीन भेज दें क्या।”

- बाटला हाउस एनकाउंटर पर सोनिया गांधी रो पड़ीं: “मैंने एक दिन सलमान खुर्शीद के बयान को सुना कि उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी बाटला हाउस एनकाउंटर पर रो पड़ीं। अरे शहीद मोहनलाल के लिए रोना था। आप कहेंगे तो कल सलमान खुर्शीद के उस बयान को संसद में दिखा देंगे।”
- कश्मीर में आतंकी घटनाएं आधी रह गईं: “मैं यूपीए सरकार और हमारी सरकार के कामकाज का लेखाजोखा रखना चाहता हूं। यूपीए सरकार में कश्मीर में जो आतंकी घटनाएं हुई, उनमें मोदी सरकार में कमी हुई। सुरक्षाबलों की मौत यूपीए में 1060 थी और हमारे समय में आधी रह गई है।
- अनुच्छेद 370 हटते ही आतंकियों का महिमा मंडन खत्म हुआ: “अनुच्छेद 370 ने कश्मीर में आतंकवादी इकोसिस्टम को तबाह कर दिया है। एक जमाना था आतंकियों के जनाजे निकलते थे, अब जो मारा जाता है, उसे वहीं दफना दिया जाता है। आतंकियों का महिमामंडन करने की इजाजत मोदी सरकार में नहीं है। आतंकियों के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आज कश्मीर में पत्थरबाजी की कोई घटना नहीं होती है। पहले पत्थरबाजी में आम लोगों की मौत होती थी, आज जीरो है।
- कांग्रेस ने पोटा खत्म किया: 2002 में अटल जी की सरकार थी और आतंकवाद को समाप्त करने के लिए एनडीए सरकार पोटा कानून लेकर आई। पोटा कानून का विरोध किसने किया, कांग्रेस पार्टी ने किया। हमें मजबूरन संयुक्त सत्र बुलाना पड़ा, तब पोटा कानून पारित किया गया। आज भी मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं आप किसे बचाना चाहते थे। पोटा को रोककर आप अपना उल्लू सीधा करके आतंकियों को बचाना चाहते थे।
अमित शाह को अखिलेश ने टोका, विपक्ष ने 10 बार हंगामा किया शाह की स्पीच के दौरान ऐसे कई मौके आए जब उन्हें विपक्ष के नेताओं ने टोका। 10 बार से ज्यादा हंगामा और नारेबाजी की। लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर पहलगाम में आतंकी भेजने वालों के आकाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया था। अब सेना ने उन आतंकियों का ऑपरेशन महादेव के तहत खात्मा कर दिया। इस पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने गृह मंत्री को बीच में टोकते हुए कहा कि आका तो पाकिस्तान है, जिसके जवाब में शाह ने कहा कि आपकी पाकिस्तान से बात होती है क्या।
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों का एनकाउंटर

………………………………
पहलगाम हमले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
मोदी बोले- किसी ने जंग नहीं रुकवाई, पाकिस्तान के DGMO ने कहा था- बस करो, अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में हिस्सा लिया। एक घंटा 40 मिनट की स्पीच में ट्रम्प का नाम लिए बिना कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। पाकिस्तान के DGMO ने गुहार लगाई बस करो बहुत हो गया, अब और ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…
अखिलेश बोले- सरकार बताए, जिन एयरक्राफ्ट की नींबू-मिर्च लगाकर पूजा की गई थी, वे कितने उड़े थे

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरे दिन चर्चा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बताए कि पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश है। हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से हैं।उन्होंने केंद्र से पूछा- जिन एयरक्राफ्ट की नींबू और मिर्च लगाकर जिनकी पूजा की गई थी, वे एयरक्राफ्ट कितने उड़े थे? पूरी खबर पढ़ें…