टी20 क्रिकेट को आमतौर पर बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी होते हैं जो इस तेज फॉर्मेट में भी कसी हुई गेंदबाजी करके बल्लेबाजों के नाक में दम कर देते हैं, खासतौर पर जब मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हो, तो हर रन की कीमत बढ़ जाती है.
आज हम आपको बताते हैं उन 8 गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में सबसे किफायती स्पेल डाले और रन लुटाने की बजाय उन्हें रोक कर रखा.
प्रोस्पर उत्सेया- जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे के ऑफ स्पिनर प्रोस्पर उत्सेया ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2008 में टी20 मैच में ऐसा किफायती स्पेल डाला जिसे अब तक कोई और गेंदबाज नहीं तोड़ सका है. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए पाकिस्तान के बल्लेबाजों के खासा परेशान किया. हालांकि उन्होंने और पूरे स्पेल में एक भी विकेट नहीं दिया, लेकिन रन रोकने में माहिर निकले.
मुस्तफिजुर रहमान- बांग्लादेश
मैच – ढाका टी20 लीग (पाकिस्तान के खिलाफ)
बांग्लादेश के ‘कट मास्टर’ मुस्तफिजुर रहमान ने भी पाकिस्तान को 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट निकाल लिए थे. ये स्पेल ढाका की पिच पर फेंका गया था, जहां आमतौर पर बल्लेबाज हावी रहते हैं.
एंजेलो मैथ्यूज- श्रीलंका
श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट झटके थे और पूरी टीम को बैकफुट पर ला दिया था.
बिली स्टैनलेक- ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के बिली स्टैनलेक का टी20 करियर भले ही सिर्फ 19 मैच का रहा हो, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा स्पेल डाला जो फैंस आज तक नहीं भूले हैं. उन्होंने अपने स्पेल में 8 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, मतलब एक ओवर में औसतन सिर्फ 2 रन और एक विकेट.
काइस जैमिसन- न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइस जैमिसन ने भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी को आड़े हाथों लिया और उन्हें बांधकर रखा. 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर उन्होंने 3 अहम विकेट लिए थे.
भुवनेश्वर कुमार- भारत
भारत के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में अपने टी20 डेब्यू में ही धमाका कर दिया था. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे और पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर को हिला दिया था.
लोनवाबो सोत्सोबे- साउथ अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के लोनवाबो सोत्सोबे ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2013 में दुबई में 4 ओवर में 2 मेडन फेंके थे. टी20 में मेडन ओवर फेंकना वैसे ही मुश्किल होता है, और लोनवाबो सोत्सोबे ने ये कारनामा आसानी कर दिया और वो भी पाकिस्तान जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ.
मुजीब उर रहमान- अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान ने साल 2023 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए थे. उनकी गेंदबाजी में इतनी टर्न और वैरिएशन थी कि पाक बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस गए थे.