Sunday, July 20, 2025
Homeविदेशपाकिस्तान में इमरान की रिहाई के लिए आंदोलन शुरू: PTI पार्टी...

पाकिस्तान में इमरान की रिहाई के लिए आंदोलन शुरू: PTI पार्टी नेताओं ने लाहौर में बैठक की; 5 अगस्त को चरम पर होगा


लाहौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने अपने संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। शनिवार को पार्टी के शीर्ष नेता लाहौर पहुंचे, जहां से यह आंदोलन औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गांदापुर ने इसे आंदोलन की आधिकारिक शुरुआत बताया और कहा कि 5 अगस्त तक यह प्रदर्शन चरम पर पहुंचाया जाएगा।

शनिवार को PTI के कार्यवाहक अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर अली खान, KP के CM गांदापुर, और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता मलिक अहमद खान भचर लाहौर पहुंचे।

इससे पहले इस्लामाबाद में पार्टी नेताओं की बैठक हुई, जिसमें पंजाब विधानसभा से निलंबित 26 विधायकों की स्थिति और आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई।

रायविंड के फार्महाउस में PTI नेताओं ने डेरा डाला है, जहां देर रात आंदोलन की रणनीति पर बैठक हुई। (फाइल फोटो)

रायविंड के फार्महाउस में PTI नेताओं ने डेरा डाला है, जहां देर रात आंदोलन की रणनीति पर बैठक हुई। (फाइल फोटो)

CM गांदापुर बोले- सेना नया मॉर्शल लॉ चला रही

CM गांदापुर ने कहा कि देश पर लंबे समय से सेना का राज रहा है और अब वह गैर-आधिकारिक मार्शल लॉ चला रही है।

उन्होंने कहा कि इमरान खान को बिना किसी वैध वजह के जेल में रखा गया है। गांदापुर ने सभी प्रांतों में स्थानीय मुद्दों के आधार पर प्रदर्शन तेज करने की मांग की।

गांदापुर ने कहा कि

QuoteImage

हर सफल आंदोलन लाहौर से ही शुरू होता है, यह भी देशव्यापी स्तर पर सफल होगा।

QuoteImage

प्रदर्शन से पहले ही पंजाब पुलिस ने शाहदरा मोड़ और अन्य इलाकों में PTI नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों पर छापे मारे और 5 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिए कार्यकताओं में PTI नेता यासिर गिलानी भी शामिल हैं। (फाइल फोटो)

हिरासत में लिए कार्यकताओं में PTI नेता यासिर गिलानी भी शामिल हैं। (फाइल फोटो)

इमरान को भ्रष्टाचार केस में 14 साल की जेल

पाकिस्तान की एक कोर्ट ने 16 जनवरी को को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाई थी। डॉन की खबर के मुताबिक इमरान को 14 और बुशरा को 7 साल की सजा मिली। दोनों पर राष्ट्रीय खजाने को 50 अरब पाकिस्तानी रूपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे थे।

दोनों ने बुशरा बीबी के अल-कादिर ट्रस्ट के लिए पाकिस्तान सरकार की अरबों रुपए की जमीन सस्ते में बेच दिया था। इस मामले में इमरान को 9 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पूरे मुल्क में फौज के कई अहम ठिकानों पर हमले हुए थे।

पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने अल-कादिर ट्रस्ट केस में दिसंबर 2023 में इमरान खान (72), बुशरा बीबी (50), और अन्य 6 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया था। हालांकि जब इमरान के खिलाफ ये केस दर्ज हुआ, उससे पहले से ही वे तोशाखाना केस में अडियाला जेल में बंद थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments