सोया कबाब बनाने की सामग्री:
1. सोयाबीन – 1 कप
2. अदरक – 1 छोटा टुकड़ा
3. लहसुन – 4-5 कलियां
4. हरी मिर्च – 1 से 2 (स्वाद अनुसार)
5. प्याज – 1 मध्यम बारीक कटा
6. चाट मसाला – 1 छोटा चम्मच
7. गरम मसाला – ½ छोटा चम्मच
8. बेसन – 2 बड़े चम्मच
9. हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच बारीक कटा
10. नमक – स्वाद अनुसार
11. घी या तेल – कबाब तलने के लिए
अब सोक की हुई सोयाबीन को मिक्सर में डालें. साथ में अदरक, लहसुन और हरी मिर्च भी डालें और दरदरा पीस लें. इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें.
इस पेस्ट में बारीक कटा प्याज, चाट मसाला, गरम मसाला, नमक, बेसन, हरा धनिया और थोड़ा सा घी मिलाएं. अब इसे अच्छे से मिक्स करें ताकि एक गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए.
4. कबाब बनाना:
अब थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर हाथ से रोल करें और टिक्की या कबाब जैसा शेप दें.
पैन में थोड़ा सा तेल या घी गर्म करें और तैयार कबाब को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेक लें. चाहें तो इसे एयर फ्रायर में भी बना सकते हैं.
गरमा गरम कबाब को हरी चटनी या टमैटो सॉस के साथ परोसें. चाहें तो इसके साथ प्याज के लच्छे और नींबू भी सर्व कर सकते हैं.
कुछ टिप्स:
1. सोयाबीन को अच्छे से निचोड़ना जरूरी है वरना मिक्सचर गीला रहेगा.
2. चाहें तो इसमें उबला आलू या ब्रेड क्रम्ब्स भी मिला सकते हैं, इससे कबाब और भी अच्छे बंधते हैं.
3. बच्चों के लिए हरी मिर्च कम कर दें.