Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यराजस्तानपाली में पत्नी, बेटी और सास पर बरसाई लाठियां: लिव इन...

पाली में पत्नी, बेटी और सास पर बरसाई लाठियां: लिव इन में रह रहे थे, पति की मारपीट से परेशान होकर छोड़कर पीहर जाने से नाराज था – Pali (Marwar) News


पाली जिले के मारवाड़ उपखंड के सिवास गांव में मारपीट में घायल पिस्ता। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया।

पाली में एक दामाद ने अपनी 28 साल की पत्नी 4 साल की बेटी और 58 साल की सास से लाठियों से बेरहमी से मारपीट की। जिससे सास और पत्नी के सिर फट गए। इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस हॉस्पिटल पह

.

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती मारपीट में घायल वृद्धा।

घटना पाली जिले के मारवाड़ उपखंड में 19 सितम्बर को हुई। चिरपटिया गांव का रहने वाले 32 वर्षीय नरेश कुमार शुक्रवार को सिवास गांव अपने ससुराल पहुंचा। जहां पीहर बैठे अपनी 28 साल की पत्नी पिस्ता को साथ भेजने पर अपनी 58 वर्षीय सास टीपू देवी पर दबाव बनाया। जब उन्होंने बेटी को भेजने से इंकार किया तो नरेश गुस्सा हो गया और अपनी सास के सिर पर लाठी से कई वार कर दिए हाथ में 4 साल की बेटी को लेकर जब पिस्ता अपनी मां को बचाने पहुंची तो आरोपी ने उसके सिर पर भी लाठी से दो-तीन वार किए। जिससे उसका भी सिर फट गया। मारपीट की इस घटना में 4 साल की मासूम पायल के सिर में भी चोट आई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। तीनों घायलों को परिजन इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार शुरू किया गया।

लिव इन में रह रहे थे, मारपीट करता था इसलिए छोड़कर आ गई पीड़िता 28 वर्षीय पिस्ता की नरेश कुमार के साथ लिव इन में रह रही थी। पहले पति से उसे एक बेट पायल है। 3 जून 2025 को उन्होंने लिव इन कागजात बनाए और पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। लेकिन पिस्ता का आरोप है नरेश नशा करता है और उससे कई बार मारपीट कर चुका है। इससे परेशान होकर वह उसे छोड़कर अपनी पीहर सिवास मां के पास आ गई। बाद में आपसी समझौता से 28 अगस्त 2025 को लिव इन के कागजात निरस्त भी कर दिए थे। लेकिन उसके बाद भी नरेश उसे शुक्रवार को लेने आ गया नहीं गई तो लाठी से मारपीट की। जिसमें वह उसकी मां और बेटी घायल हो गए।

पाली जिले के सिवास गांव में मारपीट में घायल चार साल की मासूम।

पाली जिले के सिवास गांव में मारपीट में घायल चार साल की मासूम।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments