Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यराजस्तानपाली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने लगाए बाजार में स्टिकर: बोले-...

पाली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने लगाए बाजार में स्टिकर: बोले- विदेशी आइटम पर निर्भरता खत्म करने के लिए जरूरी है स्वदेशी अपनाए, तभी साल 2047 तक देश बनेगा विकसित – Pali (Marwar) News


पाली के शाहजी के चौक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ अपने बचपन के दोस्त ओमप्रकाश गर्ग की मां चंद्रकला से मंगलवार सुबह आशीवार्द लेते हुए।

अमेरिका की ओर भारतीय प्रोडक्ट 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद विदेशी सामान पर निर्भरता खत्म करने के लिए स्वदेशी अपनाने पर सरकार देशवासियों को जागरूक कर रही है। इसी के तहत प्रदेश में भी इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। स्वयं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठ

.

पाली के बाजार में स्वदेशी अपनाने का संदेश देते स्टिकर लगाते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़।

इसको लेकर उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि दैनिक उपयोग में आने वाले सामान के लिए भी हमें विदेशी आइटम पर निर्भर रहना पड़े इसी निर्भरता को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत देशवासियों को स्वदेशी प्रोडक्ट अपनाने के लिए और देश के व्यापारियों और उद्यमियों को भी स्वदेशी उत्पाद बनाने का संदेश दिया ताकि देशवासियों को अपनी दैनिक जरूरतों के सामान के लिए विदेशी आइटम पर निर्भर न रहना पड़े। उन्होंने कहा कि विदेशी आइटम के समान्तर हमारे देश में बने प्रोडक्ट होंगे तो देशवासी स्वदेशी खरीदेंगे। जिससे देश का पैसा देश में ही रहेगा और देश विकास में काम आएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक हमारा भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा नजर आए। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी स्वदेशी आइटम का उपयोग करे। जिससे की दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं के लिए विदेशी आइटम पर हमारी निर्भरता खत्म हो।

बचपन के दोस्त के घर गए, मां से लिया आशीर्वाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मंगलवार को पाली स्थित अपने आवास पर भाजपा पदाधिकारियों और आमजन से मिले और उन्हें दीपावली की शुभकामना दी। शहर के शाह जी के चौक स्थित अपने बचपन के दोस्त ओमप्रकाश गर्ग के घर रामा-श्यामा करने गए। वहां उन्होंने गर्ग की 95 वर्षीय मां चंद्रकला के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान अशोक गर्ग, अनिल गर्ग, अतीत गर्ग मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments