Monday, July 7, 2025
Homeदेशपीएम मोदी पहुंचे ब्राजील, BRICS समिट में लेंगे हिस्‍सा, फिर द्विपक्षीय वार्ता

पीएम मोदी पहुंचे ब्राजील, BRICS समिट में लेंगे हिस्‍सा, फिर द्विपक्षीय वार्ता


Live now

Last Updated:

PM Modi BRICS Summit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी मैराथन यात्रा के तहत अर्जेंटीना की यात्रा संपन्‍न कर ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच चुके हैं. BRICS समिट में…और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में हिस्‍सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं.

PM Modi BRICS Summit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच चुके हैं. यहां एयरपोर्ट पर उनका राष्‍ट्रीय सम्‍मान के साथ स्‍वागत किया गया. पीएम मोदी ने एक्‍स पर पोस्‍ट शेयर कर कहा, ‘मैं रियो डी जेनेरो, ब्राज़ील पहुंचा हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और उसके बाद ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा, जहां मुझे राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के निमंत्रण पर राजकीय दौरे पर जाना है. इस यात्रा के दौरान उपयोगी बैठकों और संवादों की एक प्रभावशाली श्रृंखला की प्रतीक्षा है.’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना गए थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पिछले 57 सालों में यह पहली बार है कि अर्जेंटीना की द्विपक्षीय यात्रा पर भारतीय प्रधानमंत्री पहुंचे. इससे पहले साल 2018 में पीएम मोदी अर्जेंटीना गए थे, लेकिन उस यात्रा का मकसद G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होना था. इस बार उनकी पहली आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा थी.

प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना की दो दिवसीय यात्रा के तहत राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे, जहां एजीजा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से भेंट करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक सम्मान के साथ स्वागत किया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस मौके पर दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया और गले मिले. फिर प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के लिए राष्ट्रपति भवन में चले गए.

सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं…’

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मएक्स‘ पर पोस्ट कर कहा कि ब्यूनस आयर्स में द्विपक्षीय यात्रा को साकार करने के लिए अर्जेंटीना के साथ संबंध स्थापित करना. मैं प्रेसिडेंट जेवियर माइली के साथ फिर से मिलने और उनसे विस्तार से बात करने के लिए उत्साहित हूं. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह देखना वाकई बहुत अच्छा है कि कैसे घर से हजारों किलोमीटर दूर भारत की भावना हमारे भारतीय समुदाय के माध्यम से चमकती है.’

इन देशों में मिला सर्वोच्‍च सम्‍मान

इससे पहले पीएम मोदी ने घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा की, जहां उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. पहले घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना‘ से सम्मानित किया. इसके बाद त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू ने उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद और टोबैगो‘ से नवाजा.

BRICS Summit LIVE: ब्राजील में पीएम मोदी का भव्‍य स्‍वागत

ब्रिक्‍स समिट लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील में एयरपोर्ट पर भव्‍य स्‍वागत किया गया है. वह ब्रिक्‍स के 17वें शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं. इसके साथ ही वह ब्राजील के राष्‍ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

BRICS Summit LIVE: ब्राजील में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी

ब्रिक्‍स समिट लाइव: रियो डी जेनेरियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत के साथ उनसे मुलाकात भी की है. भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया.

BRICS Summit LIVE: क्‍या है ब्रिक्‍स?

ब्रिक्‍स समिट लाइव: ब्रिक्स (BRICS) उभरती राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं का एक संघ है. ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका इसके सदस्‍य देश हैं. इन्हीं देशों के अंग्रेज़ी में नाम के पहले अक्षर B, R, I, C और S से मिलकर इस समूह का यह नामकरण हुआ है. इसकी स्थापना 2009 में हुई और इसके 5 सदस्य देश हैं. साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के शामिल किए जाने से पहले इसे ब्रिक के नाम से जाना जाता था. रूस को छोड़कर सभी देश विकासशील या उभरती हुई अथ्रव्‍यवस्‍था हैं.

BRICS Summit LIVE: पीएम मोदी पहुंचे ब्राजील

ब्रिक्‍स समिट लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिकस शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच चुके हैं. उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट शेयर कर कहा, ‘ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में उतरा, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए उनकी राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा. इस यात्रा के दौरान बैठकों और बातचीत के एक प्रोडक्टिव राउंड की उम्मीद है.’

homeworld

पीएम मोदी पहुंचे ब्राजील, BRICS समिट में लेंगे हिस्‍सा, फिर द्विपक्षीय वार्ता





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments