Monday, November 3, 2025
Homeदेशपीएम मोदी पहुंचे मिजोरम, आइजोल से दिल्‍ली जाने वाली ट्रेन को दिखाई...

पीएम मोदी पहुंचे मिजोरम, आइजोल से दिल्‍ली जाने वाली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी


PM Modi Mizoram Visit LIVE: नॉर्थईस्ट में मिजोरम और मणिपुर के लोगों के लिए शनिवार का दिन काफी बड़ा दिन है. इस दिन प्रधानमंत्री कई सारे प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम को हजारों करोड़ के प्रोजेक्‍ट की सौगात दी. मिजोरम की राजधानी आइजोल से उन्‍होंने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. अब नॉर्थईस्‍ट का यह महत्‍वपूर्ण राज्‍य नेशनल कैपिटल दिल्‍ली से सीधे जुड़ गया है. इनमें से पहली ट्रेन आइजोल आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस है. यह सप्ताह में एक दिन चलेगी और 2510 किलोमीटर का सफर 45 घंटे 30 मिनट में  पूरा करके दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन की एवरेज स्पीड 57.8 1 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. दूसरी ट्रेन सैरंग से कोलकाता के बीच चलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. कोलकाता से सैरंग के बीच की 1530 किलोमीटर की दूरी 31.15 घंटे में पूरी होगी. यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार, मंगलवार और बुधवार को चलेगी. इस ट्रेन की एवरेज स्पीड 48.96 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

पीएम मोदी ने एक और ट्रेन का हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन सैरंग से गुवाहाटी के बीच चलेगी. यह ट्रेन सैरंग से दिन में 12:30 बजे प्र‍स्‍थान करेगी और आधी रात के बाद 2:30 बजे गुवाहाटी पहुंच जाएगी. इसके साथ ही एक मालगाड़ी भी सैरंग से निकलेगी जहां पर देश के दूसरे हिस्सों से जरूर की बुनियादी चीज सैरंग आएगी, जिससे कि आइजोल में कीमतें कम होगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सैरंग में सीमेंट, छड़ इत्यादि लेकर ट्रेन आएगी, जिससे कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (जो कुछ भी मिजोरम के आइजोल में चल रही है) में गति आएगी. इससे चीजों की कीमतें भी कम होंगी. बता दें कि पीएम मोदी 9:25 पर आइजोल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद 10:10 पर असम राइफल्स के मैदान में पहुंचेंगे. यहां वह जनता को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 11:10 पर असम राइफल ग्राउंड से निकलेंगे और 11:30 पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पीएम मोदी 12:15 पर मणिपुर के चुरा चंद्रपुर पहुंच जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे मणिपुर की राजधानी इंफाल सीधे नहीं जा रहे हैं. इसके बजाय वे पहले चुराचांदपुर जाएंगे, फिर इंफाल जाएंगे. चुराचांदपुर कुकी समुदाय का गढ़ है. यह वह जिला है जहां सबसे अधिक हिंसा हुई थी. हिंसा में कम से कम 260 लोग मारे गए थे. हजारों लोग बेघर हो गए थे. प्रधानमंत्री मोदी चुराचांदपुर जाकर संदेश देना चाहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी यहां विस्थापित लोगों से मिलेंगे. वे 7,300 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की नींव रखेंगे. चुराचांदपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी इंफाल जाएंगे. इंफाल मैतेई समुदाय का प्रमुख क्षेत्र है. वहां वे 1,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

September 13, 2025 11:33 IST

PM Modi Live: मिजोरम में मिलेंगे रोजगार के अवसर – पीएम मोदी

पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि पहली बार मिजोरम का सैरांग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ेगा. यह सिर्फ एक रेलवे नहीं है, बल्कि परिवर्तन की जीवनरेखा है. यह मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांति लाएगी. मिजोरम के किसान और व्यवसाय देश भर के ज्यादा बाजारों तक पहुंच पाएंगे. लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के बेहतर अवसर भी मिलेंगे. इस विकास से कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

September 13, 2025 10:38 IST

PM Modi Live: बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन एक हकीकत बन गई

पीएम मोदी लाइव: मिजोरम में वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज से आइजोल भारत के रेलवे मैप पर होगा. कुछ साल पहले मुझे आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का अवसर मिला था और आज हम इसे देश के लोगों को समर्पित करते हैं. कठिन भूभाग सहित कई चुनौतियों को पार करते हुए यह बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन एक हकीकत बन गई है. हमारे इंजीनियरों के कौशल और हमारे श्रमिकों की भावना ने इसे संभव बनाया है. हमारे दिल हमेशा एक-दूसरे से सीधे जुड़े रहे हैं. पहली बार मिजोरम में सैरांग राजधानी एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली से सीधे जुड़ेगा.’

September 13, 2025 10:34 IST

PM Modi Live: मिज़ोरम भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा – पीएम मोदी

पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण, मिज़ोरम के लोग हमेशा योगदान देने के लिए आगे आए हैं. त्याग और सेवा, साहस और करुणा, ये मूल्य मिज़ो समाज के केंद्र में हैं. आज मिज़ोरम भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह राष्ट्र के लिए विशेषकर मिज़ोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.

September 13, 2025 10:32 IST

PM Modi Live: आपके प्‍यार और स्‍नेह को महसूस कर रहा हूं- पीएम मोदी

पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं यहां मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर हूं. दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण मुझे खेद है कि मैं आइजोल में आपके साथ शामिल नहीं हो पा रहा हूं, लेकिन मैं इस माध्यम से भी आपके प्यार और स्नेह को महसूस कर सकता हूं.’

September 13, 2025 10:28 IST

PM Modi Live: पीएम मोदी ने 8 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा की लागत वाली रेल लाइन का किया उद्घाटन

पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8,070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया. यह लाइन मिज़ोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी. चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में निर्मित इस रेल लाइन परियोजना में जटिल भौगोलिक परिस्थितियों में 45 सुरंगें बनाई गई हैं. इसके अतिरिक्त, इसमें 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल भी शामिल हैं.

September 13, 2025 10:09 IST

PM Modi Live: पीएम मोदी पहुंचे आइजोल, खराब मौसम की वजह से नहीं जा सके रैली स्‍थल

पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 8,070 करोड़ रुपये की लागत वाली बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन करने आइज़ोल पहुंचे. यह रेलवे लाइन चारों ओर से घिरे मिज़ोरम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9.10 बजे लेंगपुई हवाई अड्डे पर उतरे. उन्होंने बताया कि वह हवाई अड्डे से ही रेलवे लाइन और अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. हालांकि, उनका एक जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से आइज़ोल के लामुअल मैदान जाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह वहां नहीं जा पाएंगे. वह एक जनसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. मिज़ोरम के राज्यपाल वीके सिंह, मुख्यमंत्री लालदुहोमा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आइज़ोल के लामुअल मैदान में मौजूद हैं, जहां प्रधानमंत्री पहले रैली को संबोधित करने वाले थे. उन्होंने बताया कि नई रेलवे लाइन का उद्घाटन करने के अलावा मोदी आइजोल और दिल्ली के बीच पहली राजधानी एक्सप्रेस तथा सैरंग और गुवाहाटी तथा कोलकाता के बीच दो अन्य ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

September 13, 2025 09:30 IST

PM Modi Live: पीएम मोदी विस्‍थापितों से भी करेंगे बात

पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मणिपुर का दौरा करके चूड़ाचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे. मणिपुर में दो वर्ष पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद मोदी का यह राज्य का पहला दौरा होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर इंफाल और चूड़ाचांदपुर जिला मुख्यालय शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री के सभा स्थलों इंफाल में लगभग 237 एकड़ में फैले कांगला किले और चूड़ाचांदपुर के पीस ग्राउंड तथा उसके आसपास बड़ी संख्या में राज्य और केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘मणिपुर के समावेशी, सतत और समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.’

September 13, 2025 09:26 IST

PM Modi Live: असम भी जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम असम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे, जहां वे महान गायक भूपेन हज़ारिका के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. वे शाम 4.20 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे, जिसके बाद वे शाम 5.15 बजे एक बैठक में शामिल होंगे, जहां वे संगीत के इस दिग्गज को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. पीएम मोदी हज़ारिका के सम्मान में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी 100 रुपये का स्मारक सिक्का और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अनुराधा सरमा पुजारी द्वारा लिखित ‘भारत रत्न भूपेन हज़ारिका’ नामक उनकी जीवनी भी जारी करेंगे. इस समारोह में 1,200 कलाकारों द्वारा 18 मिनट की संगीतमय श्रद्धांजलि भी शामिल होगी, जो हज़ारिका के 14 सदाबहार गीतों को एक मिश्रण में प्रस्तुत करेंगे. इस अवसर पर हज़ारिका के जीवनकाल में उनसे किसी भी तरह जुड़े रहे लोग भी उपस्थित रहेंगे.

September 13, 2025 09:23 IST

PM Modi Live: पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए चुराचांदपुर भी तैयार

पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज मणिपुर दौरे के स्वागत के लिए चुराचांदपुर पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री आज मणिपुर का दौरा करेंगे और चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा, वे इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

September 13, 2025 09:21 IST

PM Modi Live: इंफाल में सुरक्षा कड़ी, शहर सजधज कर तैयार

पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के दौरे पर इंफाल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और शहर को उनके स्वागत के लिए सजाया गया है. प्रधानमंत्री आज मणिपुर का दौरा करेंगे और चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा वे इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

September 13, 2025 09:19 IST

PM Modi Live: पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पुख्‍ता इंतजाम

पीएम मोदी लाइव: पीएम मोदी के मिजोरम दौरे को लेकर राज्य सरकार की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मिजोरम में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एच. लालेंगमाविया ने कहा कि हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. पीएम मिजोरम में रेलवे प्रोजेक्ट के अलावा कुछ अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम का यहां पर आगमन बहुत बड़ी बात है और राज्य सरकार ने भी उनके स्वागत को लेकर पूरी तैयारी की है. हर कोई पीएम मोदी के आगमन को लेकर बहुत खुश और उत्साहित है.

September 13, 2025 08:42 IST

PM Modi Live: पीएम मोदी तीन दिन में करेंगे 5 राज्‍यों का दौरा

पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर से 15 सितंबर के दौरान पांच राज्‍यों का दौरा करेंगे. पीएम मोदी ने एक्‍स पर लिखा, ‘अगले कुछ दिनों में 13, 14 और 15 सितंबर को मैं मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में कार्यक्रमों में भाग लूंगा, जिनका उद्देश्य ‘जीवन की सुगमता’ को बढ़ावा देना है. इन परियोजनाओं का लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा विशेष रूप से कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन आदि की दिशा में.’





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments