Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यबिहारपीरपैंती से BJP के सिटिंग विधायक राजद में शामिल: तेजस्वी यादव,...

पीरपैंती से BJP के सिटिंग विधायक राजद में शामिल: तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी की मौजूदगी में ज्वाइन की पार्टी; VIP से टुनटुन BJP में गए – Bhagalpur News


टुनटुन शाह ने भाजपा किया ज्वाइन।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पीरपैंती विधानसभा सीट से सत्तारूढ़ दल के मौजूदा विधायक ललन पासवान ने बुधवार को भाजपा का दामन छोड़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने पटना स्थित राजद कार्यालय में पूर्व उपमुख

.

ललन पासवान ने कहा कि भाजपा अब सामाजिक न्याय की बात करने वाली पार्टी नहीं रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में दलित, पिछड़ा और वंचित वर्ग की आवाज दबा दी जाती है। “

राबड़ी देवी के साथ ललन पासवान।

ललन पासवान ने कहा कि हमने देखा कि भाजपा में दलित समाज को केवल वोट बैंक की तरह देखा जाता है, जबकि सम्मान और भागीदारी की बात सिर्फ दिखावे के लिए होती है,” पासवान ने कहा कि वे लंबे समय से तेजस्वी यादव के नेतृत्व से प्रभावित रहे हैं और बिहार के विकास के लिए राजद ही सही विकल्प है। उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर तेजस्वी मय बिहार बनाएंगे। तेजस्वी ही वर्तमान हैं और तेजस्वी ही भविष्य।”

इधर, VIP पार्टी के नेता टुनटुन शाह ने भी VIP से रिजाइन कर भाजपा में शामिल हुआ उन्होंने कहा कि मेरा घर वापसी हुआ है। बुधवार की शाम पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी कारण बस हम पार्टी बदल लिए लेकिन फिर घर वापसी किए हैं। मनाली स्थित एक निजी होटल में BJP जिला ध्यक्ष संतोष कुमार और नेताओं ने टुनटुन शाह को पार्टी की सदस्या दिलाया इस दौरान नेताओं के स्वागत किया



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments