Wednesday, January 14, 2026
Homeलाइफस्टाइलपुतिन की भूतिया ट्रेन में क्या सच में है भूत, जानिए सच!

पुतिन की भूतिया ट्रेन में क्या सच में है भूत, जानिए सच!


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर 2025 भारत में हैं. संभव है कि पुतिन के भारत दौरे पर कई मुद्दों पर चर्चा हों. इस बीच पुतिन का आलीशान किला, प्राइवेट विशाल विमान, बड़ी नौका, महंगी घड़ियां समेत घोस्ट ट्रेन भी चर्चा में हैं.

घोस्ट या भूतिया शब्द सुनते ही दिमाग में सबसे पहले कोई डरावनी छवि ही सामने आती है. ऐसे में कई लोग यह भी सोच रहे होंगे कि पुतिन के भूतिया ट्रेन में सचमुच कोई भूत तो नहीं. तो चलिए आपको बताते हैं पुतिन के भूतिया ट्रेन का सच.

घोस्ट या भूतिया शब्द सुनते ही दिमाग में सबसे पहले कोई डरावनी छवि ही सामने आती है. ऐसे में कई लोग यह भी सोच रहे होंगे कि पुतिन के भूतिया ट्रेन में सचमुच कोई भूत तो नहीं. तो चलिए आपको बताते हैं पुतिन के भूतिया ट्रेन का सच.

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि, राष्ट्रपति पुतिन की भूतिया ट्रेन (Ghost Train) में कोई भूत नहीं है. यह एक गुप्त, बख्तरबंद और बिना ट्रैक वाली निजी ट्रेन है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें जिम, स्पा, कॉस्मेटोलॉजी सेंटर और कई आलीशान सुविधाएं हैं.

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि, राष्ट्रपति पुतिन की भूतिया ट्रेन (Ghost Train) में कोई भूत नहीं है. यह एक गुप्त, बख्तरबंद और बिना ट्रैक वाली निजी ट्रेन है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें जिम, स्पा, कॉस्मेटोलॉजी सेंटर और कई आलीशान सुविधाएं हैं.

पुतिन के इस ट्रेन के रहस्मयमी और गुप्त स्वरूप के कारण इसे घोस्ट ट्रेन कहा जाता है. हालांकि इस ट्रेन का कोई औपचारिक नाम नहीं है.

पुतिन के इस ट्रेन के रहस्मयमी और गुप्त स्वरूप के कारण इसे घोस्ट ट्रेन कहा जाता है. हालांकि इस ट्रेन का कोई औपचारिक नाम नहीं है.

कहा जाता है कि पुतिन देश के घरेलू दौरे इसी ट्रेन में करना पसंद करते हैं. इसमें 20 से अधिक कैरिज, लक्जरी स्पा आदि है. ये जानकारी एक रूसी कंपनी जिरकॉन सर्विस से लीक हुई दस्तावेजों से सामने आई थी.

कहा जाता है कि पुतिन देश के घरेलू दौरे इसी ट्रेन में करना पसंद करते हैं. इसमें 20 से अधिक कैरिज, लक्जरी स्पा आदि है. ये जानकारी एक रूसी कंपनी जिरकॉन सर्विस से लीक हुई दस्तावेजों से सामने आई थी.

यह एक सुपर-सीक्रेट, पूरी तरह से बख्तरबंद ट्रेन है, जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी यात्राओं के लिए करते हैं. खासकर हवाई यात्रा से बचने और अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए.

यह एक सुपर-सीक्रेट, पूरी तरह से बख्तरबंद ट्रेन है, जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी यात्राओं के लिए करते हैं. खासकर हवाई यात्रा से बचने और अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए.

Published at : 05 Dec 2025 02:59 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments