Monday, November 3, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशपुरानी रंजिश में बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग और मारपीट: प्रतापगढ़ में...

पुरानी रंजिश में बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग और मारपीट: प्रतापगढ़ में तीन लोग घायल, दो को गोली लगी; आरोपी फरार – Pratapgarh News


मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बिहारगंज बाजार में सोमवार दोपहर पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े फायरिंग और लाठी-डंडों से मारपीट की घटना सामने आई है। इस हमले में मिठाई दुकानदार समेत तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो को गोली लगी है। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया।

फायरिंग के बाद डंडों से किया हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाजार में एक दिन पहले हुए झगड़े में कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया था। इसी बात को लेकर नाराज दबंगों ने सोमवार को हमला किया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले फायरिंग की और फिर घायलों पर लाठियों से हमला किया।

तीनों घायलों की हालत गंभीर, प्रयागराज रेफर

हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक को हाथ में, दूसरे को पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरे को डंडों से गंभीर चोटें आई हैं। तीनों को पहले प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस की शुरुआती जांच में अब तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। घटना को लेकर बाजार में दहशत का माहौल है और व्यापारियों में रोष व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आरोपित कई दिनों से बाजार में डर का माहौल बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में छानबीन शुरू कर दी है।

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक उत्तर, अनिल कुमार ने बताया कि बिहारगंज बाजार में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ। पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर टीम भेजी गई। तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो को गोली और एक को गंभीर चोटें आई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, और दबिश दी जा रही है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments