पूर्णिया में इलाज के दौरान सड़क हादसे में घायल राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक अमो जर्रा उर्फ अमीन(40) कटिहार जिले के सालेपुर वार्ड नंबर-11 का रहने वाला था। हादसे के बाद गंभीर हालत में परिवार के सदस्यों ने GMCH में एडमिट कराया था। घटना फलका थाना क्षेत्
.
मृतक के पिता कारू जर्रा ने बताया कि रोजाना की तरह मेरा बेटा काम पर निकला था। वो काम खत्म करने के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर को ओवरटेक करके एक ट्रक आगे बढ़ने लगा। गाड़ी की स्पीड अधिक थी। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पैदल चल रहे मेरे बेटे को कुचल दिया।
मृतक की फाइल फोटो
इलाज के दौरान हुई मौत
आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने रेफर दिया। इसके बाद पूर्णिया GMCH लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके से भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। ट्रक को जब्त कर लिया है। छानबीन की जा रही है।

