पूर्णिया में डायन का आरोप लगाकर महिला को बेरहमी से पीटा गया। ईंट-पत्थर से हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई। हमल का आरोप गांव के 6 लोगों पर है। मीरगंज पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है।
.
पीड़िता ने कहा कि 10 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही प्रमोद साह 5 लोगों के साथ मेरे घर आए थे। डायन कहकर गाली-गलौज किया। ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जान से मारने की कोशिश की।
जलाकर मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकलने को कहा गया। मैंने खुद को किसी तरह घर में बंद कर लिया और मीरगंज थाना को सूचना दी। हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकले। मामला धमदाहा के मीरगंज थाना क्षेत्र का है।
शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है
इससे पहले टेटगामा में डायन बताकर 5 लोगों की जिंदा जलाकर हत्या की गई थी और अब फिर से मारपीट की गई है।
मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया है कि पीड़िता ने लिखित शिकायत की है। आवेदन पर प्रमोद साह समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।