Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशपूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से लूट: कांग्रेस की जनरल सेकेट्री का...

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से लूट: कांग्रेस की जनरल सेकेट्री का बैग छीना; साथ जा रही महिला का 10 लाख का सामान ले गए – Rewa News


रीवा में पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से लूट हो गई।

रीवा में पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और भाजपा विधायक की बुआ के साथ लूट हो गई, बदमाश हाथ से पर्स, मोबाइल और लाखों के जेवर छीन ले गए। हमला भी किया। जिसके साथ लूट हुई वह खुद भी कांग्रेस की जनरल सेक्रेट्री हैं। उनके साथ जा रही एक और महिला का भी बैग छीना, ज

.

पूरी घटना रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एजी कॉलेज के पास घटित हुई। घटना के बाद पूर्व सीएम गोविंद नारायण सिंह की बेटी और भाजपा के रामपुर बघेलान विधायक विक्रम सिंह की बुआ कुमुदिनी सिंह काफी डरी और सहमी हुई हैं।

शिकायत करते बोली- कुछ भी हो सकता था कुमुदिनी सिंह ने थाने में खड़े होकर बताया कि मेरे हाथ और पांव अभी तक कांप रहे हैं। घटना के बाद से मेरे भीतर डर बैठ गया है। आज आभास हो गया कि मेरे साथ कुछ भी हो सकता था। वो हमारे साथ किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते थे।

पर्स में रखे थे लाखों रुपए जहां कांग्रेस नेत्री की परिचित एक अन्य महिला के साथ भी रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ही लाखों की लूट हो गई। महिला ने अपने पर्स में लाखों रुपए के आभूषण भी रखे थे। जिन्हें लुटेरे छीनकर मौके से फरार हो गए। जबकि तीसरी लूट की वारदात असफल रही।

रीवा में पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के साथ लाखों रुपए की लूट हो गई।

कुमुदिनी सिंह ने बताया पूरा घटनाक्रम पीड़ित कुमुदिनी सिंह ने बताया कि मैं कांग्रेस की प्रदेश की जनरल सेकेट्री हूं। मेरा सगा भतीजा रामपुर बघेलान का विधायक है। हम जन्माष्टमी मनाने के लिए गए हुए थे। मैंने सोचा की ट्रेन का सफर ज्यादा आरामदायक रहेगा इसलिए वहां से ट्रेन से आई और रीवा से अपनी कार से सफर करने का मन बनाया।

मैं बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन से आई। जैसी ही ट्रेन से उतरी तो एक ऑटो वाले भैया आए। मैंने कहा मेरी कार आ रही है। लेकिन उसने कहा कि मैं आगे तक छोड़ देता हूं। मैंने भी सोचा कि ठीक है जब तक कार नहीं आ जाती। तब तक थोड़ा शहर में कहीं बैठ कर रेस्ट कर लेंगे इसलिए रेलवे स्टेशन से चल पड़े।

जैसे ही एजी कॉलेज के पास पहुंचे। बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक व्यक्ति का मोबाइल ही छीन लिया। यह देखकर मैं बहुत डर गई और सहम गई। मैंने अपने बैग को अपने और ड्राइवर के बीच रख लिया। इसके बाद भी बदमाश ने मेरे करीब आकर मेरा बैग इतना जोर से मुझसे छीना कि मैं तेजी से गिरने लगी।

तभी मेरे पीछे बैठी महिला ने मुझे संभाला। मैं वहीं पर डर के मारे रोने लगी। मेरे पर्स में 30 हजार रुपए थे जबकि दूसरी महिला के पर्स में 10 लाख से अधिक कीमत के गहने और जेवर थे।

हमला बोलकर लूट की, भागे बदमाश दूसरी महिला के देवर राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि मैं और मेरी भाभी दोनों ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। भाभी अंजली द्विवेदी बरहौ संस्कार में शामिल होने जबलपुर जा रही थी। ऑटो में बैठकर जैसे ही एजी कॉलेज के मोड़ के पास पहुंचे। बदमाशों ने ये वारदात कर दी। उन्होंने हमला बोलते हुए सामान छीन लिया और फरार हो गए।

मेरी पत्नी के पर्स और बैग में तो लाखों के जेवर थे। हम अभी एक कार्यक्रम से लौट हुए हैं इसलिए सारे कीमती जेवरात साथ लेकर रखे थे। बदमाशों की आखिरी लोकेशन बोदा बाग के पास मिली है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही घटनाओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments