मंत्री को ज्ञापन सौंपते संजय कुमार
बेगूसराय के पूर्व मेयर संजय कुमार ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात कर नगर निगम की समस्याओं से अवगत कराया है। जिसमें जाम सहित कई अन्य मुद्दों को उठाया है।
.
उन्होंने बताया कि बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में जनसंख्या के अनुसार इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के कारण घनी आबादी और व्यवसायिक क्षेत्र में प्रायः जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे आमलोगों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लोग परेशान रहते हैं।
इस समस्या के निदान के लिए ट्रैफिक चौक से काली स्थान चौक और काली स्थान चौक से हेमरा चौक तक फ्लाईओवर का निर्माण कराने का अनुरोध किया। इसके अलावा सौन्दर्यीकरण के लिए काली स्थान से हेमरा चौक की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क ब्लैक टॉप कराने का अनुरोध किया गया है।
मांग पर दिया आश्वासन
इसके साथ ही मेन रोड में पटेल चौक से नगर निगम चौक तक नए सिरे से सड़क का ब्लैक टॉप कराने का अनुरोध किया गया है। सिवरेज कार्य के तहत रीस्टोरेशन का कार्य पथ निर्माण निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था, लेकिन सड़क के कई जगहों पर धंस जाने के कारण आमलोगों को असुविधा हो रही है।
वाहनों के आवागमन के लिए नए सिरे से ब्लैक टॉप कार्य कराया जाना आवश्यक है। पूर्व मेयर ने बताया कि बेगूसराय शहर को बेहतर बनाने के लिए मेयर पिंकी देवी की ओर से रखी मांग को मंत्री के द्वारा गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।