Thursday, July 17, 2025
Homeफूडपेटीज खाई होगी...लेकिन ऐसी नहीं, ऋषिकेश की गलियों में पेटीज चाट की...

पेटीज खाई होगी…लेकिन ऐसी नहीं, ऋषिकेश की गलियों में पेटीज चाट की ‘क्रिस्पी क्रांति’


Last Updated:

खास पेटीज चाट दिखने में भले ही साधारण लगे, लेकिन जैसे ही यह आपकी प्लेट में आती है, तो उसकी तैयारी का तरीका ही बता देता है कि कुछ खास मिलने वाला है. इसे गरमागरम परोसा जाता है.

ऋषिकेश. ऋषिकेश सिर्फ योग, अध्यात्म और गंगा आरती के लिए नहीं, बल्कि अपने अनोखे स्ट्रीट फूड के लिए भी जाना जाता है. यहां की गलियों में आपको ऐसे-ऐसे फ्लेवर मिलेंगे जो शायद आपने किसी बड़े शहर के कैफे या फूड कोर्ट में भी न चखे हों. इन्हीं में से एक नाम है – पेटीज चाट. आपने पेटीज तो खाई होगी, लेकिन ऋषिकेश की पेटीज चाट में जो स्वाद का तूफान छुपा है, वह हर फूडी को हैरान कर देता है. यह सिर्फ एक स्नैक नहीं, बल्कि स्वाद का एक्सपीरियंस है जो हर बाइट में नया सरप्राइज देता है.

ऋषिकेश की प्रसिद्ध पेटीज चाट

लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान जानू पेटीज सेंटर के कर्मचारी तरुण ने कहा कि ऋषिकेश की यह खास पेटीज चाट दिखने में भले ही साधारण लगे, लेकिन जैसे ही यह आपकी प्लेट में आती है, तो उसकी तैयारी का तरीका ही बता देता है कि कुछ खास मिलने वाला है. इसे गरमागरम परोसा जाता है और सबसे पहले पेटीज को बीच से हल्का खोलकर उसमें अलग-अलग स्वादों की परतें डाली जाती हैं. सबसे पहले जाती है हरी धनिया-पुदीना चटनी, फिर मीठी लाल इमली की चटनी और उसके साथ टमाटर सॉस. इतना ही नहीं, इसमें डाली जाती है थोड़ी सी मेयोनीज़ जो इसे एकदम क्रीमी टेक्सचर देती है.

इसके बाद आता है फिनिशिंग टच – बारीक कटे प्याज़ और खस्ता भुजिया का. यही वह ट्विस्ट है जो इस पेटीज चाट को अलग बनाता है. फिर पेटीज को दोबारा बंद करके हल्का दबाया जाता है ताकि सारे फ्लेवर आपस में मिल जाएं. आखिर में इसे एक प्लेट में परोसा जाता है और ऊपर से फिर थोड़ा चाट मसाला छिड़का जाता है. नतीजा – हर बाइट में तीखापन, खटास, कुरकुरापन और मुलायम टेक्सचर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन.यह पेटीज चाट युवाओं में तो बेहद पॉपुलर है ही, लेकिन बुजुर्गों और पर्यटकों को भी खूब लुभा रही है. जो भी एक बार इसे चखता है, दोबारा उसी दुकान पर लौटकर जरूर आता है. ऋषिकेश के  त्रिवेणी घाट के पास जानू पेटीज सेंटर में ये खास पेटीज बनाई जाती है.

खास बात यह है कि इसकी कीमत भी बेहद वाजिब होती है. 30 से 50 रुपये में मिलने वाली यह पेटीज चाट न केवल जेब पर हल्की होती है, बल्कि स्वाद में भारी साबित होती है. पर्यटक इसे खाने के बाद अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और इसकी तारीफ करते नहीं थकते. इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब व्लॉग्स में भी अब ऋषिकेश की यह चाट खास जगह बना रही है.

homelifestyle

पेटीज खाई होगी…लेकिन ऐसी नहीं, ऋषिकेश में पेटीज चाट की ‘क्रिस्पी क्रांति’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments