Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यदिल्लीप्रदूषण से बचने दिल्ली-NCR के लोग कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे: कॉर्बेट...

प्रदूषण से बचने दिल्ली-NCR के लोग कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे: कॉर्बेट में पर्यटकों की बुकिंग फूल, व्यापारी बोले- कारोबार में उछाल – Nainital News



कॉर्बेट नेशनल पार्क में बढ़ी टूरिस्टों की संख्या।

दिवाली के बाद दिल्ली, लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद सहित कई महानगरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। बढ़ते प्रदूषण और वाहन उत्सर्जन से लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं। ऐसे में नैनीताल के

.

इन दिनों कॉर्बेट नेशनल पार्क और इसके आसपास के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं। जंगल की ताजी हवा, हरियाली और शांत माहौल शहर की भागदौड़ और प्रदूषण से बचाव प्रदान कर रहे हैं। दिल्ली और लखनऊ से आए पर्यटकों ने बताया कि यहां आकर उन्हें फेफड़ों को नई ताजगी और बच्चों को प्राकृतिक माहौल में खेलने का अवसर मिला।

इस हफ्ते की बुकिंग फूल

स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के लिए भी यह समय लाभकारी साबित हो रहा है। सभी रिसॉर्ट्स और पर्यटन जोन इस सप्ताहांत के लिए पूरी तरह बुक हैं। कारोबारियों का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने के बाद महानगरों से पर्यटकों की भारी भीड़ आती है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।

रमेश सुयाल, स्थानीय पर्यटन व्यवसायी ने बताया दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ से सबसे ज्यादा टूरिस्ट आ रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या से हमारी आमदनी भी बढ़ रही है और कारोबार अच्छा चल रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments