मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। कांग्रेस आज प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल करेगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है। इस पर प्रश्नोत्त
.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, फूल सिंह बरैया और जयवर्धन सिंह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे।
विधायक अभय मिश्रा और सेना महेश पटेल के मामले में भी पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी विपक्ष ने की है। इससे पहले मंगलवार को विपक्ष सदन से वॉकआउट भी कर चुका है। विधानसभा में इस मामले में मुख्यमंत्री या उनकी ओर से कोई मंत्री जवाब देंगे।
बीजेपी विधायक ने भी लगाया ध्यानाकर्षण
एक अन्य ध्यानाकर्षण प्रस्ताव बीजेपी विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह की ओर से पन्ना जिले की वन और राजस्व विभाग की सीमाओं का निराकरण नहीं होने के कारण बनने वाली स्थितियों को लेकर रखा जाएगा।
इसके पहले सदन में प्रश्नोत्तर काल के दौरान नगरीय विकास और आवास विभाग के मंत्री मेट्रो को लेकर प्रतिवेदन पेश करेंगे। इसके बाद विधानसभा में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा लाए गए जल संरक्षण संबंधी प्रस्ताव पर भी चर्चा सदन में कराई जाएगी।
इसके अलावा विधानसभा में वित्त मंत्री की ओर से पेश किए गए जीएसटी संशोधन विधेयक को भी सदन में आज मंजूरी दी जाएगी। अब सरकार की ओर से पेश किए गए चार विधेयकों को आगामी दिनों में सदन में चर्चा के बाद मंजूरी दी जाएगी।
कांग्रेस के तीसरे दिन के प्रदर्शन की तस्वीरें…
पेसा कानून को लेकर पत्ते पहनकर आए कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन।

उमंग सिंघार ने कहा- सरकार आदिवासियों को परेशान कर रही है।

सत्र की पहले-दूसरे और तीसरे दिन की खबरें भी पढ़ें…