Last Updated:
Raja Saab vs Dhurandhar:रणवीर सिंह के बर्थडे पर मेकर्स ने धुरंधर फिल्म का टीजर उर्फ फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज कर दिया है. जिसे देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लेकिन खास बात ये है कि बॉक्स ऑफिस …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- धुरंधर का फर्स्ट लुक टीजर हुआ रिलीज
- रणवीर सिंह का होगा प्रभास की फिल्म से क्लैश
- पढ़िए धुरंधर देख फैंस क्या कह रहे
मगर सबसे जरूरी बात ये है कि रणवीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर पंगा मोल लिया है प्रभास से. दरअसल रणवीर सिंह की धुरंधर और प्रभास की द राजा साब सिनेमाघरों में 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है. मतलब ये कि साल का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है. जिसे लेकर फैंस ने भी रिएक्ट किया है.
‘धुरंधर’. को जिओ स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज ने मिलकर बनाया है. रणवीर सिंह के जन्मदिन पर मेकर्स ने धुंरधर का लुक शेयर किया है. इसे ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. सबसे खास बात ये है कि रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं.
फैंस क्या बोले यहां देखिए रिएक्शन
प्रभास हो जाएंगे चूर-चूर
सीन्स और गानों की तारीफ
‘हीरो से ज्यादा विलेन लग रहे रणवीर सिंह’
Ranveer singh hero se jyada villian lag raha hai #Dhurandhar
खड़े हुए रोंगटे
अक्षय खन्ना-संजय दत्त भी चमके
राजा साब का बाप है धुरंधर
राजा साब के बारे में
Prabhas की फिल्म The Raja Saab का टीजर भी पहले ही रिलीज हो चुका है. खास बात ये है कि दोनों ही फिल्मों में संजय दत्त है. दरअसल वह धुरंधर में भी हैं और राजा साब में भी. ये फिल्म भी 5 दिसंबर 2025 के लिए शेड्यूल है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें