Last Updated:
प्रसार भारती ने ‘वेव्स’ ओटीटी लॉन्च किया, जिसमें ‘डेला बेला: बदलेगी कहानी’ का प्रीमियर हुआ. यह भारतीय संस्कृति, मनोरंजन और शिक्षा को एक मंच पर लाता है. 70 से अधिक लाइव चैनल और 12 से अधिक भाषाओं में सामग्री है. …और पढ़ें
‘वेव्स’ ओटीटी लॉन्च के मौके पर प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल और ‘डेला बेला’ की स्टार कास्ट.
‘वेव्स’ को भारतीय संस्कृति, मनोरंजन और शिक्षा को एक मंच पर लाने के लिए बनाया गया है. इसे ‘परिवार के लिए मनोरंजन के रूप में तैयार किया गया है, जो हर उम्र के दर्शकों के लिए डिजिटल अनुभव देगा. इस प्लेटफॉर्म पर 70 से अधिक लाइव टीवी चैनल उपलब्ध हैं, जिनमें दूरदर्शन, आकाशवाणी चैनल शामिल हैं. यह 12 से अधिक भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, कन्नड़ और पंजाबी में होगा.
लॉन्च समारोह में नवनीत कुमार सहगल ने कहा, “वेव्स भारतीय संस्कृति को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का अनूठा प्रयास है. ‘डेला बेला’ जैसी कहानियां समाज को नई दिशा देंगी और परिवारों के लिए स्वच्छ मनोरंजन का स्रोत बनेंगी.” उन्होंने राष्ट्रीय क्रिएटर अवार्ड विजेताओं और एफटीआईआई, एनएफडीसी जैसे संस्थानों के साथ साझेदारी पर भी जोर दिया. ‘वेव्स’ में साइबर सुरक्षा जागरूकता और स्वच्छ भारत अभियान जैसे सामाजिक संदेशों पर आधारित सामग्री भी शामिल है. यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड और आईओएस पर wavespb.com से डाउनलोड किया जा सकता है.