Monday, July 7, 2025
Homeबिज़नेसप्राचीन आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान का संगम, पतंजलि का दन्त कांति गंडूष...

प्राचीन आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान का संगम, पतंजलि का दन्त कांति गंडूष लॉन्च, जानें इसके बारे म


Patanjali Product Launch: पतंजलि ने आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करते हुए दन्त कांति गंडूष ऑयल पुलिंग नामक उत्पाद लांच किया. यह उत्पाद आयुर्वेद ग्रंथों में उल्लेखित गंडूष विधि पर आधारित है. आयुर्वेद में इसे ‘दिनचर्या’ का अभिन्न हिस्सा माना गया है. पतंजलि ने कहा है कि यह लॉन्च न केवल एक उत्पाद का लोकार्पण, अपितु आयुर्वेद की खोई हुई दैनिक परंपरा को पुनर्स्थापित करने की एक ऐतिहासिक कोशिश है.

लॉन्च के बाद बाबा रामदेव ने कहा, ”पतंजलि का यह प्रयास योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान है. पतंजलि केवल उपचार नहीं, बल्कि संस्कृति, परंपरा और विज्ञान का सामंजस्य विश्व के सामने प्रस्तुत कर रहा है.” उन्होंने कहा कि आजकल लोग यह भूल गए हैं कि अपने शरीर को ऑपरेट कैसे करना है और उसके साथ कॉपरेट कैसे करना है. पतंजलि योग और आयुर्वेद के माध्यम से इसको जनमानस को सिखाने का कार्य कर रहा है. यह दन्त उत्पाद पुष्टि करता है कि भारत का प्राचीन सनातन ज्ञान आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना सहस्त्रों वर्ष पूर्व था.

दन्त समस्याओं से ग्रस्त लोगों के लिए फायदेमंद- बालकृष्ण

वहीं, आचार्य बालकृष्ण ने कहा, ”यह उत्पाद हमारे पतंजलि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों की तीन सालों के अथक पुरुषार्थ और समर्पण का परिणाम है. दन्त कांति गंडूष ऑयल पुलिंग केवल एक दैनिक क्रिया नहीं, यह एक चिकित्सा विज्ञान है, जो आज के समय की आवश्यकता है.” उन्होंने बताया कि चरक संहिता और सुश्रुत संहिता जैसे आयुर्वेद के मूल ग्रंथों में गंडूष को मुंह के स्वास्थ्य की प्रमुख प्रक्रिया के रूप में वर्णित किया गया है. आज के युग में जब लोग दन्त समस्याओं से ग्रस्त हैं, दन्त कांति गंडूष ऑयल पुलिंग एक प्राकृतिक, सुरक्षित और प्रभावी समाधान प्रदान करता है. यह पतंजलि की दंत कांति श्रृंखला का नवीनतम और अभिनव उत्पाद है.

उन्होंने कहा कि इसमें तुम्बरू तेल है, जो दांतों और मसूड़ों को मजबूत करता है. लौंग तेल है, जो दांत के दर्द में राहत प्रदान करता है. पुदीना तेल, मुंह की दुर्गंध का नाश करता है और नीलगिरी तेल है, जोकि एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है और बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकता है. साथ ही तुलसी तेल जीवाणुनाशक होने के कारण दाँतों को सड़न और संक्रमण से बचाता है. आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि Evidence-Based Dental Products की पूरी श्रृंखला को जनमानस के लिए उपलब्ध कराएगा और आयुर्वेद का स्वर्णिम गौरव वापिस लाएगा.

पायरिया और दंत रोगों में अत्यंत सहायक होगा ये उत्पाद

इस मौके पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन, उत्तराखंड शाखा के सचिव डॉ. विश्वजीत वालिया ने कहा कि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने योग और आयुर्वेद के माध्यम से जनमानस को निरोगी बनाने का अभुतपूर्व कार्य किया है. उन्होंने कहा कि दंत कांति गंडूष ऑयल पुलिंग एक अनुसंधान और साक्ष्य आधारित आयुर्वेदिक औषधि है, जो मुख के पायरिया और विभिन्न दंत रोगों में अत्यंत सहायक होगी. उन्होंने पतंजलि रिसर्च फाउण्डेशन की ओर से किए जा रहे अनुसंधानों की भूरी-भूरी प्रशंसा की.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments