Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशफतेहपुर में चोर समझकर युवक को पेड़ से बांधा: खागा के...

फतेहपुर में चोर समझकर युवक को पेड़ से बांधा: खागा के छिमी गांव में ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा, अस्पताल में भर्ती – Fatehpur News


राम चंद्र सैनी | फतेहपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। खागा कोतवाली क्षेत्र के छिमी गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर पेड़ से उल्टा बांध दिया। युवक की पहचान विजय परिहार के रूप में हुई है।

बीती रात जब विजय गांव से गुजर रहा था, तभी किसी व्यक्ति ने चोर-चोर की आवाज लगाई। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने युवक के कपड़े उतारकर उसे पेड़ से बांध दिया और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है कि ग्रामीण कह रहे थे कि कोई पुलिस को नहीं बुलाएगा और वे युवक से चोरी की बात कबूल करवाएंगे।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को ग्रामीणों से छुड़ाया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी ने कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

खागा कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments