राम चंद्र सैनी | फतेहपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फतेहपुर में चिटफंड कंपनियों द्वारा किए गए घोटाले के विरोध में पीड़ित जमाकर्ता आंदोलन की राह पर हैं। कंपनियों ने पैसा दोगुना करने का लालच देकर लाखों लोगों से करोड़ों रुपए जमा कराए और फिर फरार हो गईं।
नहर कालोनी परिसर में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष सुरजदीन विश्वकर्मा के नेतृत्व में पिछले एक महीने से धरना प्रदर्शन जारी है। जिले में करीब 10 लाख लोग इन कंपनियों की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं।

पीड़ित जमाकर्ता 1 सितंबर 2024 से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कानून के अनुसार 180 दिनों के भीतर पीड़ितों को भुगतान की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। लेकिन 10 महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अब पीड़ित जमाकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 15 अक्टूबर तक भुगतान प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो एक लाख पीड़ित नहर कालोनी परिसर में धरना देंगे। साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों के साथ रेलवे और हाइवे जाम कर देंगे। इस स्थिति की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।