Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारफाइनेंस कर्मी ने किया लूट का ड्रामा: कर्ज वापसी की लिए...

फाइनेंस कर्मी ने किया लूट का ड्रामा: कर्ज वापसी की लिए रची दोस्त के साथ मिलकर झूठी साजिश, CCTV फुटेज से सच आया सामने – Begusarai News


बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा में भारत फाइनेंस कर्मी पवन कुमार के साथ लूट नहीं हुई थी। उसने अपनी मां का इलाज कराने के लिए दोस्त के साथ मिलकर साजिश रची और लूट का मामला दर्ज कराया।

.

बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि 9 जून को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा पूर्वी निवासी भारत फाइनेंस मंझौल के कर्मी पवन कुमार ने कलेक्शन किया। 176000 रूपया दो बाइक पर चार बदमाशों द्वारा लूट लिए जाने का मामला नावकोठी थाना में दर्ज कराया था।

मामला दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार की टीम ने घटनास्थल से साहेबपुर कमाल टॉल प्लाजा तक रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। लेकिन बदमाशों के भागने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। इसके बाद पवन कुमार से कड़ाई से पूछताछ किया गया, तो उसने मामले का खुलासा कर दिया।

मां के इलाज के लिए लिया था कर्ज

पवन ने बताया कि मेरी मां काफी दिनों से बीमार चल रही है। जिसके इलाज में महाजन से काफी रुपया कर्ज ले लिया था। महाजन ने पैसा लौटाने का दबाव बनाया था, लेकिन पैसा वापस नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद अपने भाई रामकुमार के साथ मिलकर लूट का झूठा प्लान बनाया था।

पुलिस हिरासत में आरोपी।

कलेक्शन के बाद रामकुमार को फोन कर महेशवाड़ा बुलाया। कलेक्शन का रुपया व अपना मोबाइल देकर घर भेज दिया। मोबाइल को स्विच ऑफ कर देने के लिए कहा‌। रामकुमार पैसा और मोबाइल लेकर घर चला गया व एक कमरे में मिट्टी के नीचे छुपाकर रख दिया।

इसकी निशानदेही पर घर से मिट्टी के नीचे दबाया गया लूट का 159470 रुपया बरामद किया गया। जबकि, छह हजार रुपया ऑनलाइन पेमेंट लिया गया था। पवन कुमार व उसके भाई रामकुमार को गिरफ्तार कर पैसा गबन और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments