Monday, December 1, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशफिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज: बीमार बच्चे को गोद में लेकर भटकता: अव्यवस्था...

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज: बीमार बच्चे को गोद में लेकर भटकता: अव्यवस्था का आलम, तीमारदार खुद धकेलते दिखे स्ट्रेचर, वीडियो वायरल – Firozabad News


अरुण कुमार रावत | फिरोजाबाद2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो ने अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।

पहले वायरल वीडियो में 100 शय्या अस्पताल के भीतर एक पिता अपने गंभीर रूप से बीमार बच्चे को गोद में लिए भटकता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में स्पष्ट है कि बच्चे की हालत नाजुक थी, लेकिन उसे समय पर स्ट्रेचर या व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराई गई।

दूसरे वीडियो में तीमारदार खुद हाथों से स्ट्रेचर धकेलते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि अस्पताल का कोई भी स्टाफ सदस्य मदद के लिए मौजूद नहीं था। इन वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में अक्सर अव्यवस्था, लापरवाही, मशीनों की खराबी और स्टाफ की कमी की शिकायतें मिलती रहती हैं। वायरल वीडियो ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जमीनी स्तर पर स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

फिलहाल, अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि, मामले के बढ़ते दबाव को देखते हुए जांच की मांग तेज हो गई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर योगेश गोयल ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments