Thursday, July 17, 2025
Homeबॉलीवुडफेमस सिंगर अरिजीत सिंह बने डायरेक्टर, पहली पैन इंडिया फिल्म से करेंगे...

फेमस सिंगर अरिजीत सिंह बने डायरेक्टर, पहली पैन इंडिया फिल्म से करेंगे निर्देशन की शुरुआत, फैंस हुए एक्साइटेड


Last Updated:

अरिजीत सिंह निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं, उनकी पहली फिल्म एक जंगल एडवेंचर होगी. वह निर्माता महावीर जैन के साथ काम कर रहे हैं और फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.

अरिजीत सिंह ने हर गाने से लोगों का दिल जीता है.

हाइलाइट्स

  • अरिजीत सिंह निर्देशन में डेब्यू करेंगे.
  • पहली फिल्म एक जंगल एडवेंचर होगी.
  • फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल सिंगर की बात करें तो सबसे पहला नाम आता है अरिजीत सिंह. अब वहीअरिजीत सिंह डायरेक्टर बनने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी आवाज से देश दुनिया का दिल जीता है. हर दूसरी फिल्म में उनके गाने होते हैं तो उनके कॉन्सर्ट की भी खूब डिमांड होती है. अब पैन इंडिया फिल्म से निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं.

अरिजीत सिंह फिलहाल अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कास्ट का चयन नहीं हुआ है. अरिजीत सिंह की संगीत सफर साल 2005 में शुरू हुई थी जब उन्होंने रियलिटी शो फेम गुरुकुल में भाग लिया था. संगीत उद्योग में सफल करियर के बाद, अरिजीत सिंह अब निर्देशन में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

राइटिंग में भी आजमा रहे हाथ

पिंकविला को एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘अरिजीत काफी समय से निर्देशक बनने के विचार से खेल रहे हैं और चुपचाप एक महत्वाकांक्षी स्क्रिप्ट विकसित करने पर काम कर रहे हैं. उनकी पहली फीचर फिल्म एक अनोखी जंगल एडवेंचर होगी जिसे उन्होंने खुद कोयल सिंह के साथ लिखा है.’

फिलहाल अरिजीत फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कास्ट का चयन नहीं हुआ है. हालांकि, निर्माता इस फिल्म को पैन-इंडिया दर्शकों के लिए बनाना चाहते हैं, इसलिए कास्टिंग भी उसी के अनुसार की जाएगी. सूत्र ने आगे कहा, “यह एक महत्वाकांक्षी बड़े बजट की जंगल एडवेंचर है, और अरिजीत प्री-प्रोडक्शन के काम पर एक क्रू के साथ काम कर रहे हैं. अगले एक महीने में, फिल्म कास्टिंग चरण में प्रवेश करेगी, और विचार है कि फिल्म के लिए एक शीर्ष-स्तरीय स्टार-कास्ट को लॉक किया जाए.’

अरिजीत सिंह इंडस्ट्री के सबसे महंगे सिंगर बताए जाते हैं. हालिया एक इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने खुलासा किया था कि अरिजीत सिंह 2 घंटे की परफॉर्मेंस के लिए 14 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं.

homeentertainment

फेमस सिंगर अरिजीत सिंह बने डायरेक्टर, पहली पैन इंडिया फिल्म से करेंगे निर्देशन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments