Last Updated:
अरिजीत सिंह निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं, उनकी पहली फिल्म एक जंगल एडवेंचर होगी. वह निर्माता महावीर जैन के साथ काम कर रहे हैं और फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.
अरिजीत सिंह ने हर गाने से लोगों का दिल जीता है.
हाइलाइट्स
- अरिजीत सिंह निर्देशन में डेब्यू करेंगे.
- पहली फिल्म एक जंगल एडवेंचर होगी.
- फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है.
अरिजीत सिंह फिलहाल अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कास्ट का चयन नहीं हुआ है. अरिजीत सिंह की संगीत सफर साल 2005 में शुरू हुई थी जब उन्होंने रियलिटी शो फेम गुरुकुल में भाग लिया था. संगीत उद्योग में सफल करियर के बाद, अरिजीत सिंह अब निर्देशन में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
राइटिंग में भी आजमा रहे हाथ
फिलहाल अरिजीत फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कास्ट का चयन नहीं हुआ है. हालांकि, निर्माता इस फिल्म को पैन-इंडिया दर्शकों के लिए बनाना चाहते हैं, इसलिए कास्टिंग भी उसी के अनुसार की जाएगी. सूत्र ने आगे कहा, “यह एक महत्वाकांक्षी बड़े बजट की जंगल एडवेंचर है, और अरिजीत प्री-प्रोडक्शन के काम पर एक क्रू के साथ काम कर रहे हैं. अगले एक महीने में, फिल्म कास्टिंग चरण में प्रवेश करेगी, और विचार है कि फिल्म के लिए एक शीर्ष-स्तरीय स्टार-कास्ट को लॉक किया जाए.’
अरिजीत सिंह इंडस्ट्री के सबसे महंगे सिंगर बताए जाते हैं. हालिया एक इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने खुलासा किया था कि अरिजीत सिंह 2 घंटे की परफॉर्मेंस के लिए 14 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं.