Monday, July 7, 2025
Homeटेक्नोलॉजीफोल्डेबल iPhone का इंतजार जल्द होगा खत्म! इस मॉडल का प्रोडक्शन हुआ...

फोल्डेबल iPhone का इंतजार जल्द होगा खत्म! इस मॉडल का प्रोडक्शन हुआ शुरू


Image Source : FILE
फोल्डेबल आईफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Apple के फोल्डेबल iPhone का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। करोड़ों एप्पल फैंस को जल्द ही मुड़ने वाले आईफोन देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इसके प्रोटोटाइप मॉडल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके तीन प्रोटोटाइप बनाए जाएंगे, जिसके बाद इसे EVT यानी इंजीनियरिंग वेरिफिकेशन टेस्टिंग फेज में भेजा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का यह मुड़ने वाला आईफोन अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

प्रोटोटाइप मॉडल का प्रोडक्शन शुरू

सप्लाई चेन से मिली जानकारी के मुताबिक, एप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन पिछले महीने जून में P1 प्रोटोटाइप स्टेज में गया है। एप्पल इसके स्टैंडर्ड डेवलपमेंट साइकिल को P1 से लेकर P3 तक लेकर जाएगा। इसके बाद इसको EVT फेज में टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। टेस्टिंग साइकिल पूरा होने के बाद इसका लिमिट ट्रायल प्रोडक्शन किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का फोल्डेबल आईफोन 2026 से दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

इस फोल्डेबल फोन का हर प्रोटोटाइप दो महीने तक रहेगा। इस दौरान एप्पल के सप्लाई चेन पार्टनर लिमिटेड ट्रायल प्रोडक्शन को पूरा करेंगे। इसके बाद एप्पल के प्रोडक्शन पार्टनर Foxconn और Pegatron प्रोडक्शन को वेरिफाई करेंगे। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे फुल-स्केल मास प्रोक्शन शुरू किया जाएगा। शुरुआत में एप्पल इस फोल्डेबल फोन के 7 मिलियन यूनिट्स प्रोड्यूस करेगा। हालांकि, बाद में मार्केट रिस्पॉन्स मिलने पर यूनिट्स बढ़ाए भी जा सकते हैं। 

मिलेंगे ये फीचर्स

एप्पल का यह फोल्डेबल फोन Samsung के Galaxy Z Fold फोन को कड़ी टक्कर देगा। इस समय फोल्डेबल मार्केट में दक्षिण कोरियाई कंपनी का दबदबा है। एप्पल की एंट्री होने से यह मार्केट और इंटरेस्टिंग हो जाएगा। एप्पल के फोल्डेबल आईफोन में 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और 5.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है। यह आईफोन 9.2mm मोटा होगा और अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई 4.6mm हो सकती है। इसमें मजबूत हिंज के अलावा टच आईडी सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

साइबर क्राइम पर बड़ा प्रहार, DoT की कार्रवाई से 27 लाख मोबाइल फोन बने डब्बा





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments