Last Updated:
Flood News: बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से लो प्रेशर का एरिया बना हुआ है. इस वजह से तटवर्ती इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 7 जुलाई 2025 तक हालात खराब रहने की बात क…और पढ़ें
ओडिशा में मूसलाधार बारिश की वजह से हालात खराब हैं. बड़ी आबादी बाढ़ की चपेट में है. (फोटो: पीटीआई/फाइल)
60 गांवों में बाढ़
इन इलाकों में बड़ी आफत
भोगराई, बालीपाल, जलेश्वर और बस्ता जैसे कई ब्लॉक बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से फसलों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है. कई सड़कें, पुल और कलवर्ट पानी में बह गए हैं. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए ओडिशा फायर सर्विस, ODRAF और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें तैनात की हैं. जाजपुर जिले से मिली जानकारी के अनुसार, बैतरणी और ब्राह्मणी नदियों का जलस्तर भी घट रहा है, लेकिन प्रशासन अब भी सतर्कता बनाए हुए है. मयूरभंज जिले में राहत शिविरों में शरण लिए लोग अब धीरे-धीरे अपने घर लौटने लगे हैं. हालांकि, कोरापुट जिले में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.
7 जुलाई तक राहत नहीं
ओडिशा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि बालासोर और मयूरभंज के कलेक्टरों को फसलों, मकानों और अन्य नुकसानों का आकलन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभावितों को राहत कोड के तहत सहायता प्रदान की जाएगी. इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य में 7 जुलाई तक दक्षिण झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में बने चक्रवाती सर्कुलेशन के प्रभाव से भारी से बहुत भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है.

बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें