Last Updated:
Weather News Today: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर उत्तर-पश्चिम हिस्से में बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने झारखंड, ओडिशा, बिहार और बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से भारी बारिश का अलर्ट जारी.
- दिल्ली-NCR में उमस, अगले 12-24 घंटों में बारिश की संभावना.
- महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट.
आज का मौसम: मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान इंटेंश मानसून जारी रहने की संभावना जताया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर तेज रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में जिन क्षेत्रों में भारी बारिश हुई उनका नाम इस प्रकार है- कोंकण, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के विशाल गंगा के मैदान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और असम. इन राज्यों में 70 से 200 मिलीमीटर तक बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से यानी कि बंगाल, झारखंड, ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की वजह से पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर (Low Pressure) की वजह से ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाटों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना ये लो प्रेशर/ अवदाब काफी तेजी झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बढ़ रहा है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब हरियाणा में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले एक से दो दिनों के बीच उत्तराखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए फिलहाल येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिमी हिस्से में बारिश से हाल बेहाल

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें